कोरबा : हरिभूमि / आई एन एच विस्तार से चर्चा एवं मंथन ,कार्यक्रम में उत्कृष्ट पत्रकारिता महेश कुमार कुर्रे किया गया सम्मान..

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : दिनांक 16/01/2026 को कार्यक्रम स्थल : जश्न रिसार्ट बायपास रोड राताखार, कोरबा, जिला-कोरबा (छ.ग) छत्तीसगढ़ सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर जिले के विकास में कारगर हो रही योजनाओं, विकास कार्यों और समस्याओं का विस्तार से चर्चा एवं मंथन ,कार्यक्रम के उपलक्ष्य में सराहनीय एवं बेहतर कार्य करने पर हरिभूमि / आई एन एच प्रधान संपादक हिमांशु द्विवेदी छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन , कोरबा महापौर संजू देवी , एवं कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री जय सिंह अग्रवाल के द्वारा उत्कृष्ट एवं अच्छा कार्य करने के लिए महेश कुमार कुर्रे को सम्मानित किया गया साथ ही इस अवसर पर ,कोरबा जिलाधिकारी कुणाल दुदावत , कोरबा एस पी सिद्धार्थ तिवारी एवं कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल , भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी , कांग्रेस और भाजपा एवं भारी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित रहे।