सतगुरु कबीर साहेब क्रिकेट समिति कोरबा के द्वारा गुरु पूर्णिमा पर सुभाष चौक निहारिका में प्रसाद वितरण किया

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:- सतगुरु कबीर साहेब क्रिकेट समिति कोरबा के द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर सुभाष चौक निहारिका में खीर प्रसाद वितरण किया गया साथ ही देश में शांति बनाए रखने और कबीर साहेब जी के संदेश पर चलने के लिए और लोगो को नशा से दूर रहने के लिए देश के नागरिकों से आह्वान किया गया कार्यक्रम की शुरुआत कबीर साहेब जी के आरती के साथ शुरुआत किया गया फिर लोगो को खीर प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम में भारतीय मानिकपुरी पनिका समिति कोरबा और युवा मानिकपुरी विकास समिति कोरबा के सदस्यगण उपस्थित रहे,

समाज के द्वारा सतगुरु कबीर साहेब जी के संदेश पर चलने व नशा से मुक्त करने के लिए लोगों को आह्वान किया

इस अवसर पर सतगुरू कबीर साहेब क्रिकेट समिति कोरबा के संस्थापक टुकेश्वर महंत, संचालक रवि मानिकपुरी, व्यवस्थापक मोहपाल दास, संरक्षक सुरती कुलदीप(MIC), लंबोदर दास ,अध्यक्ष अरविंद मानिकपुरी, उपाध्यक्ष रामदास, सचिव नितेश महंत, उपसचिव तुलसी महंत, कोषाध्यक्ष कवि महंत, सहकोषाध्यक्ष हितेश महंत, संगठन मंत्री रूपेश ,राकेश, मिडिया प्रभारी अमनजीत महंत, प्रवक्ता हरीश महंत, ब्लॉक संगठन मंत्री गुलशन दास, डॉ अरविंद महंत, डॉ पंत , कोरबा (शहरी) ब्लाॅक अध्यक्ष पवन दास,छत्तीसगढ़ क्रान्ति सेना जिला अध्यक्ष अतुल दास, कार्यकारिणी सदस्य सेवक दास,प्रदीप, लकेश, मनीष, दुर्गेश, सुनील मानिकपुरी, सुनील महंत, विकास, अजय,मंथीर दास,ममता महंत,गौरन दास,विशाल मानिकपुरी, राजेश, कारू,साथ ही भारतीय मानिकपुरी पनिका समिति कोरबा व युवा मानिकपुरी विकास समिति कोरबा के सभी सदस्य उपस्थित रहें ।।