कोरोना के दौर मे संकटमोचन बनकर दे रहे सेवा जनहित सेवा संस्थान मरवाही टीम : सेवा का वास्तविक पर्याय,प्रशासनिक और जनप्रतिनिधियों गांव गांव बांट रहे भोजन सामग्री

गौरेला पेड्रा मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:- पूरा भारत वर्ष कोरोना महामारी की मार झेल रहा है, जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में इसके बढ़ते संक्रमण चिंता का सबब बना हुआ है, जिला प्रशासन जनमानस के स्वास्थ हितों की प्रतिपूर्ति के लिए जुटी हुई है,
वही इन दिनों जनहित सेवा संस्थान मरवाही टीम के जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी का अनूठा मिलन कोरोना की इस दौर मे संक्रमित एवं भूख से मरने वाले लोगों के लिए जनहित सेवा संस्थान मरवाही गांव गांव संजीवनी बूटी के रूप में भोजन सामग्री बांट रही है,

बता दे जनहित सेवा संस्थान मरवाही टीम मे कई दलों के जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी मरवाही क्षेत्र में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जनमानस की स्वास्थ हितों की प्रतिपूर्ति के लिए कोविड-सेन्टर में भोजन व्यवस्थाएं, दूर अंचल ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए भोजन सामग्री एवं दवाई की व्यवस्थाएं ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्थाएं की सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं,

अमूमन जनहित सेवा संस्थान टीम से एसडीएम रवि सिंह,नोडल अधिकारी अनीश मसीह, राहुल गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य शुभम पेद्रो, जनपद सदस्य एवं भाजपा महामंत्री आयुष मिश्रा, जनता कांग्रेस महासचिव सुनील गुप्ता, ब्लॉक मरवाही अध्यक्ष जनता कांग्रेस विनय चौबे, जनता कांग्रेस जोगी के सक्रिय कार्यकर्ता मनोज एवं भाजपा युवा नेता आकार्ष सिंह के द्वारा कोरोना काल के लॉकडाउन मे भी कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए जनमानस के स्वास्थ्य हितों के सक्रिय भागीदारी जनमानस में चर्चा का विषय बना हुआ है,