कोरबा/पाली तानाखार 4 नवम्बर 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे ही प्रत्याशी अपना चुनावी प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। पाली तानाखार विधानसभा की महिला कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती दुलेश्वरी सिदार ने आज अपने सघन जनसम्पर्क के दौरान शहरी वार्डों के साथ ही साथ ग्रमीण वार्डों में सघन जनसंपर्क किया। उन्होंने आज चैतमा, गोपालपुर, इरफ, पटपरा, माँगामार, रजकम्मा, डोडकी, नवापारा व नुनेरा में जाकर डोर टू डोर जनसम्पर्क कर कांग्रेस में अपना मतदान करने की अपील की।
कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती दुलेश्वरी सिदार ने सघन जनसंपर्क कर लोगो से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस की राज्य सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार दिलाने और बेरोजगारी भत्ता देने का कार्य किया। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया गया हैं। स्वामी आत्मानंद स्कूलों के माध्यम से निःशुल्क अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा दी जा रही हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमर क्लीनिक और मोबाइल मेड़िकल यूनिक के माध्यम से निःशुल्क चिकित्सा सुविधा गली, मुहल्लों, हाट, बाजार तक में इलाज किया जा रहा हैं। किसानों को राज्य सरकार ने सम्मान दिया। साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पंजा छाप में मतदान करने की अपील की।
इस दौरान पाली ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत लाल, पाली तानाखार विधानसभा प्रभारी तनवीर अहमद, गणराज सिंह कंवर, नवीन सिंह ठाकुर, शैलेष सिंह ठाकुर,एल्डरमेन सुरेश गुप्ता, राजवर्धन सिंह, प्रवीण सिंह,अनिल गुप्ता, अमित भदौरिया ,कौशल सिंह नेटी, बबलू पटेल, ज्ञान सिंह, अभिषेक सिंह, अंजू पांडेय, प्रीति बेंजामिन, अमरनाथ केवट, डी के आडिले, छत्रपाल सरपंच माँगामार, व्यास नारायण केराकछार, एकनाथ बंजारे, इशरार, जनक केंवट, प्रयाग मरावी, प्रभुवन सिंह, कंवल दास, अमर सिंह , छतर सिंह कांजपानी, शिवनाथ सिंह तंवर, नीलेश यादव, कलेश्वर कश्यप, सत्यनारायण ध्रुव, शिवनाथ सिंह, गणेश मरकाम, दशरथ कश्यप, दशरथ प्रजापति, अमित भदौरिया,अमुन्द भारिया, बालेन्द्र सिंह, अनुराग पांडेय, हनीफ, कासिम मोहम्मद, पुरान सिंह कंवर, हलेश बाई कैवर्त, शाहिदा बेगम, सुल्ताना, प्रमिला, राम कुमारी कंवर, राम प्रसाद, हिरावन, इंद्रपाल सिंह, टुम्पाल, संतु दास, होरी सिंह, कलेश्वर सिंह गोंड, सत्यनारायण कंवर, कल्याण दास, कृष्णा कश्यप, महेंद्र सिंह ठाकुर, खिलावन तिवारी, सुकालू पटेल, राजू दुबे, कादिर खान, प्रकाश तिवारी, राजेश पूरी गोस्वामी के साथ साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।