![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG_20200812_224814.jpg)
कोरबा/दीपका (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : जिले के दीपका थाना अंतर्गत बसाहट गांव के गांधीनगर सिरकी में मंगलवार शाम एक 46 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.मृतिका का नाम विमला बाई प्रधान बताया जा रहा है,जो दीपका के एक्सपेंशन प्रोजेक्ट में पदस्थ SECL कर्मी सपिल सिंह की पत्नी हैं. फिलहाल खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
![Woman commits suicide by hanging](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04:46:34:1597230994_cg-krb-01-fasi-dipka-cgc10092_12082020155707_1208f_1597228027_861.jpg)
महिला ने फांसी लगाकर दी जान
परिजनों को मृतिका की लाश बीती रात करीब 9 -10 बजे घर में फांसी के फंदे पर लटकी मिली, जिसे देख उनके होश उड़ गए. परिजन आनन फानन में लाश को फंदे से उतारकर नेहरू शताब्दी हॉस्पिटल गेवरा लेकर आए, जंहा डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. महिला के 2 पुत्र औ 2 पुत्री हैं, जिनमें एक पुत्र का विवाह होना बचा है, शेष तीनों की शादी हो चुकी है. मृतिका ने फांसी किन कारणों से लगाई यह जांच का विषय है. जिसकी खोज में पुलिस जुटी हुई है.
लगातार बढ़ रही है खुदकुशी की घटनाएं
कोयलांचल में लगातार हो रहे आत्महत्या की घटना ने लोगों को सोचने पर विवश कर दिया है.लगभग डेढ़ माह पूर्व भी गांधीनगर सिरकी के ही एक दंपत्ति ने अपनी बेटी के साथ आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद लगातार आत्महत्या के केस सामने आ रहे हैं. इनमें कम उम्र की महिलाएं और युवतियां भी शामिल हैं. वहीं प्रदेश में भी आत्महत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं. समाज में बढ़ रहे इस बीमारी पर रोक लगाना बहुत जरूरी है.
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200624-WA0025-685x1024.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)