कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:- आज़ादी के अमृत महोत्सव एक ओर जहा पूरा देश देशभक्ति को भावना से सराबोर था।
वही भारतीय रेलवे भी 15 अगस्त को यादगार बनाते हुए अब तक की सबसे बड़ी मालगाड़ी “वासुकी” का दुबारा परिचालन कर इतिहास रचने में सफल रहा।
6 इंजन समेत 5 रैक एक साथ चलते देख आम जनता भी दांतो तले उंगली दबाती नज़र आए।वासुकी की कुल लंबाई लगभग 3.5 किलो मीटर रही, जिसमे मालगाड़ी के 296 डब्बे एक साथ पटरी में दौड़ते नजर आए।
कोरबा से कोयला लेकर नागपुर के लिए वासुकी सुबह 9:00 बजे रवाना हुई।
इससे पहले 5 इंजन के साथ विगत वर्ष वासुकी कोरबा से नागपुर के लिए रवाना हुई थी,जिसकी लंबाई लगभग 3 किलोमीटर थी।
वही विभाग की माने तो कोयला लदान को बढ़ाने के लिए भविष्य में भी वासुकी का परिचालन किया जा सकता है।