सी एम के फैसला से मरवाही मे जन आक्रोश

गौरेला पेंड्रा मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:-जिला कलेक्टर कार्यालय बनने को लेकर मरवाही की जनता सांसद महोदया श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के आगमन को ध्यान में रखकर
आज धनपुर मे बैठक किया गया कि हम संसादिय क्षेत्र मरवाही मे जिला कार्यालय बने न कि बिलासपुर संसादिय क्षेत्र के कोटा विधानसभा में
माननीय मुख्यमंत्री भूपेश जी ने अपने प्रथम आगमन पर मरवाही विधानसभा के लोहारी की धरती से मरवाही जिला के नाम से घोषणा किये हैं न कि कोटा विधानसभा में मरवाही की जनता जिला नामकरण पर कोई आपत्ति नहीं जताई इसका मतलब यह नहीं की यहाँ की नागरिक शाँत बैठेंगे ,बैठक में विधायक डॉक्टर के के धृव की उपास्थिति मे यह बैठक सम्पन्न हुआ
मा.विधायक-डां के.के.ध्रुव ने कहा कि मै मै मरवाही विधानसभा क्षेत्र के जानताओं के साथ हूँ आप लोगों की बात मै मा. मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का काम करूंगा.,सांसद प्रतिनिधि-राकेश मसीह जी,पहलान सिंह मराबी जी(पूर्व विधायक मरवाही)प्रताप सिंह मराबी (जनपद अध्यक्ष मरवाही),नारायण शर्मा जी(विधायक प्रतिनिधि),बेचूराम अहिरेश(अध्यक्ष-ब्लॉक कांग्रेस मरवाही),शुभम पेंन्द्रो(जिला सदस्य मरवाही),अर्जुन ठाकुर(प्रतिनिधि-जिला सदस्य),गजरूप सलाम(अध्यक्ष-सरपंच संघ मरवाही)राजू मराबी(सरपंच-सिलपहरी),रघुवीर श्याम(सरपंच-धनपुर)दया वाकरे(सरपंच-लटकोनीखुर्द)जिया लाल सोनवानी(समाज सेवक)आशीष पाण्डेय, भोले साहू,नारायण श्रीवास,रामनारायण कैवर्त(अधिवक्ता)राम अवतार मिश्रा,महिपत आयाम(पंच)भाव सिंह वरकड़े एवं भारी संख्या में क्षेत्रीय जन उपस्थित हुये खूबदास लहरे ने कहा गौपेम जिला कलेक्टर कार्यालय कोदवाही मे माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के भूमि पूजन न होने तक मरवाही की जानता आपनी मांग को करती रहेंगी ।