कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय :-हरदी बाजार वन परिक्षेत्र पाली अंतर्गत ग्राम मुरली रेंज से लगा नेवसा पहाड़ में लाखों रुपए के लागत से वन रक्षा के लिए एक वर्ष पूर्व तार फेंसिंग कराया गया था वह तार फेंसिंग का पोल कुछ ही दिनों में टूट कर जमीन में गिर गया है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि मुरली रेंज में पदस्थ डिप्टी रेंजर किस कदर अपनी क्षेत्र में काम कर रहा है , क्षेत्र के लोगों का कहना है कि नेवसा पहाड़ समीप चारों तरफ लाखों रुपए की लागत से बनाया गया तार फेंसिंग पोल कई जगह पर गिरे पड़े हुए हैं जो कि लगभग 6 माह बीतने को है फिर भी वन विभाग के द्वारा इस पोल को तार फेंसिंग खड़ी कर वन की सुरक्षा के लिए अनदेखा किया जा रहा है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्षेत्र के वन कर्मी किस कदर काम कर रहा है तेज गर्मी के समय जंगलों में कई जगह आग भी लग चुकी है , लोगों के द्वारा पेड़ की कटाई कर रहा हैं और कई ऐसे जगह है जहां जंगलों के अंदर मिट्टी का खुदाई भी किया जाता है इसके बावजूद वन कर्मी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है ।।
वर्सन…कीर्ति कुमार सिंह डिप्टी रेंजर मुरली का कहना है कि असामाजिक तत्वों के द्वारा यह तार फेंसिंग पोल को उखाड़ दिया गया है इसके लिए अपने ऊपर की अधिकारी को सूचना दे दी है तार फेंसिंग के लिए पैसा आएगा तो यह पोल लगाया जाएगा ।।