कोरबा: एन एस यू आई जिला कोरबा ने अग्नीपथ योजना को वापस लेने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ )अकित सिहं: एन एस यू आई जिला अध्यक्ष दीपक वर्मा के नेतृत्व में लगातार महीने भर से अग्निपथ योजना का क्रम बंध विरोध प्रदर्शन कर रही है सबसे पहले महाविघालय में हस्ताक्षर अभियान चला कर इसका विरोध किया फिर दूसरे चरण में चौक चौराहों में अग्निपथ योजना के पोस्टर लगा कर एव आज छात्र छात्राओं के साथ मिलकर केंद्र के भाजपा की सरकार की अग्निवीर योजना का खिलाफ आक्रोशित होकर व यह योजना को तत्काल वापस लेने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन….!


इस अवसर पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा ने कहा — केंद्र सरकार के द्वारा 17 से 21 वर्ष के युवाओं के लिए अग्निपथ योजना लागू की गई है जो कि पूर्णतः गलत योजना है इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार युवाओं के साथ छल कर रही है 4 वर्ष नौकरी के बाद अग्निवीर के 75% युवा फिर से बेरोजगार हो जाएंगे एवं 4 साल की नौकरी के बाद फिर से युवाओं को दरबदर भटकना पड़ेगा….!
इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास जिला सचिव कमल किशोर चंद्र पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रवि सोनी ,चेतना आनंद, मंजीत सिंह राजपूत, बबलू मारवा , रितेश पांडे, रिंकू , जयकिशन, दीपेश साहू, आशीष मोहंती ,सूरज यादव ,जगन्नाथ सिंह ,शुभम , इत्यादि एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित हुए……!!