CORONA UPDATED: प्रदेश में बेकाबू हुआ करोना, गुरुवार को मिले एक हजार से ज्यादा मरीज..

रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़):-

सरगुजा लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या

सरगुजा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज. जिले में 54 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. सिर्फ अंबिकापुर में 50 पॉजिटिव पाए गए हैं. सरगुजा में एक्टिव केस की संख्या 277 है.

06:44 March 19

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में गुरुवार को मिले 10 से कम केस

19 march corona update in chhattisgarh

कोरोना के जिलेवार आंकड़े

जिला कोरोना के केस 
बीजापुर01
नारायणपुर 01
दंतेवाड़ा 02
कोंडागांव04
मुंगेली 06
कवर्धा07
कांकेर03
गरियाबंद01
बस्तर 08
मुंगेली06
बालोद 08
रायगढ़10
बलौदाबाजार08

06:07 March 19

CORONA UPDATE : प्रदेश में गुरुवार को मिले 1 हजार से ज्यादा मरीज

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. प्रदेश में तेजी से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ने लगा है. गुरुवार को 1066 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस 6025 है. गुरुवार को 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के आंकड़ों को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट पर है. 

राजधानी रायपुर की अगर बात करें तो जिले में 1, 787 एक्टिव केस हैं. गुरुवार को 310 नए मरीजों की पहचान हुई थी. रायपुर में कुल मरीजों की संख्या अब तक 58 हजार 247 हैं. मौत का आंकड़ा 824 पर पहुंच गया है. 

गुरुवार के आंकड़े-

नए केस1066
अस्पताल से डिस्चार्ज26
कुल एक्टिव केस6025
मौत4
कुल मौत 3920
टेस्ट40,283

इन जिलों में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं

  • बीजापुर
  • सुकमा 
  • गौरेला पेंड्रा मरवाही