पानी के बिना कूलिंग वाटर फिल्टर, सिंटेक्स एवं बोर बना शो पीस

सेंट्रल छत्तीसगढ़ / विनोद उपाध्याय (हरदी बाजार).. पुलिस थाना हरदी बाजार में पानी की विकराल समस्या हो गई है एसईसीएल दीपका एवं गेवरा खदान नजदीक आ जाने एवं हैवी ब्लास्टिंग होने से पुलिस थाना परिसर में हुआ बोर खनन धंस गया है जिस कारण पानी नहीं मिल रहा है जब की थाना परिसर में पानी पीने के लिए कूलिंग वाटर फिल्टर लगा है ओ भी शो पीस बन कर रह गया है लगभग एक वर्ष से पानी पीने के लिए बाहर से लाकर काम चलाना पड़ रहा है थाना के ऊपर कर्मचारियों के लिए बना रूम एवं शौचालय आज शो पीस बन गया है क्योंकि पानी के बिना पूरे जीवन अधूरा है इस ओर शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को ध्यान रखने को है थाना में लगभग 12 माह से बोर बंद पड़ा हुआ है आज पानी के लिए बाहर से आ रहे लोग एवं स्टॉप कर्मचारी पानी नहीं रहने परेशान हो रहा है, सुलभ शौचालय भी पानी नहीं रहने से यूज नहीं हो पा रहा है यहां के स्टाफ एवं आम नागरिको को पानी से जुड़े मूलभूत सुविधाओ का लाभ नहीं मिल पा रहा है ।।