![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2025/02/1005359390.jpg)
कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): कटघोरा नगर पालिका चुनाव में सियासी सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं। जैसे-जैसे मतदान की तारीख करीब आ रही है, सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा और कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी भी जबरदस्त जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं।
जनसंपर्क अभियान जोरों पर
उम्मीदवार अपने-अपने वार्डों में लगातार मतदाताओं से मुलाकात कर रहे हैं। वे जनता का हाल-चाल जानने के साथ-साथ वार्ड की समस्याओं को समझने का प्रयास कर रहे हैं। मतदाताओं का मूड जानने के लिए नुक्कड़ सभाओं और डोर-टू-डोर कैंपेनिंग का सहारा लिया जा रहा है।
वार्ड क्रमांक 04 में कांग्रेस का बढ़ता प्रभाव
आजाद नगर (वार्ड क्रमांक 04) में कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रप्रकाश साहू को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। कांग्रेस ने चंद्रप्रकाश साहू को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, जिन्हें स्थानीय निवासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
दवा व्यवसायी से पार्षद प्रत्याशी तक का सफर
चंद्रप्रकाश साहू पेशे से एक दवा व्यवसायी हैं और कटघोरा के सबसे शिक्षित प्रत्याशियों में से एक माने जा रहे हैं। उनकी साफ़-सुथरी छवि और सरल व्यक्तित्व का उन्हें सीधा लाभ मिलता दिख रहा है।
कोरोना काल में निभाई अहम भूमिका
चंद्रप्रकाश साहू ने कोरोना महामारी के दौरान लोगों की सेवा की थी। उन्होंने जरूरतमंदों तक दवाइयाँ पहुंचाने और स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके इस योगदान को मतदाता अब भी याद कर रहे हैं।
आजाद नगर से गहरा नाता
चंद्रप्रकाश का बचपन आजाद नगर में ही बीता है, जिससे वे हर मतदाता और युवा से व्यक्तिगत रूप से परिचित हैं। वे समाजसेवा से जुड़े रहे हैं और स्वास्थ्य परामर्श देने के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक अभियानों में भी सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं।
साहू समाज में भी निभा चुके हैं अहम जिम्मेदारी
चंद्रप्रकाश साहू समाज के पदाधिकारी भी रह चुके हैं। समाजसेवा में उनकी सक्रिय भागीदारी को देखते हुए समुदाय का समर्थन उन्हें मिल रहा है।
विकास को लेकर बड़े दावे
चंद्रप्रकाश साहू ने वार्ड 04 के संपूर्ण विकास का वादा किया है। उनके मुख्य चुनावी एजेंडे में निम्नलिखित बिंदु शामिल हैं:
अलग-अलग मोहल्लों में गार्डन निर्माण।
वार्ड में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना।
मेला ग्राउंड और सरगबंद डबरी का सौंदर्यीकरण।
सतनाम पर्व (18 दिसंबर) को समाज के सहयोग से बड़े स्तर पर मनाने की व्यवस्था।
वार्ड के सभी बुजुर्गों के लिए पेंशन सुनिश्चित करना।
सरकारी योजनाओं से वार्ड के हर नागरिक को जोड़ना।
सब्जी व्यवसायियों के लिए सुविधाओं में बढ़ोतरी।
युवा खिलाड़ियों के लिए खेल संसाधन उपलब्ध कराना।
साईं मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों की विशेष देखभाल।
जरूरतमंदों को व्हाट्सएप के माध्यम से दवाइयों और इलाज की सुविधा।
मतदान और नतीजों की तारीख
कटघोरा समेत प्रदेश के सभी नगर निकायों में 11 फरवरी को मतदान संपन्न होगा, जबकि चुनाव के नतीजे 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि मतदाता किसे अपना जनप्रतिनिधि चुनते हैं।
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)