कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) अकित सिंह : गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा पाली-तानाखार मे विभिन्न प्रकार की समस्याओं जिला प्रशासन को ज्ञापन सोपा गया था , 18 जून पोड़ी उपरोड़ा को में चक्का जमकर व आंदोलन की चेतावनी दी गई थी जिसको लेकर आज कटघोरा एसडीएम कार्यालय में कटघोरा एसडीएम सरोज महिलांगे व पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम ने अनेक विभागों की बैठक ली । बैठक में प्रमुख रूप से थाना प्रभारी ,उपवन मंडल अधिकारी , बिजली विभाग के अधिकारी व अनेक विभाग के अधिकारी उपस्थित थे । पाली तानाखार विधानसभा में क्षेत्र में ग्रामीणों की मांग रेल कॉरिडोर मैं किसानों को मुआवजा न मिलने, क्षेत्र में बिजली की समस्या, पानी की समस्या, वन अधिकार पट्टा ,राष्ट्रीय राज्य मार्ग मे टोल प्लाजा की समस्या , क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास में रेत की समस्या , जुराली ,कापूबहरा राष्ट्रीय राज्य मार्ग के मुआवजे प्रकरण समय मांग कर त्वरित निराकरण करने की बात कही गई ।
पाली-तानाखार विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम ने बताया कि क्षेत्र की समस्या का समाधान नहीं होता है तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्र मुख्यमंत्री अन्य विभाग के मंत्रियों से वह विधानसभा मैं बात उठाने की बात कही से मिलकर समस्या को की जाएग।