कोरबा : सहायक अभियंता बी.पी अनंत के भ्रष्टाचारी की शिकायत.. रायपुर मुख्य प्रबंधक निर्देशक (एम.डी) से हुई शिकायत… जानिए क्या है पूरा मामला.

कोरबा/कटघोरा 26 मई 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) अकित सिंह : अपने पदस्थापना से ही सुर्खियों में फहने वाले विधुत विभाग, कटघोरा उप- संभाग के सहायक यंत्री बालेश्वर अनंत द्वारा अपने निजी-स्वार्थ को सामने रखकर आम जनता हेतु विभाग के कई गुणकारी योजनाओ का निडरता से दुरपयोग किया जाता रहा हैं एवं यही सिलसिला निरतंर जारी रखा गया हैं। आम जनता के बिजली बिल सुधार करने के नाम पर अच्छीखासी मोटी रकम इनके द्वारा वसूल किया जाता रहा हैं। परंतु पदस्थ जगह पर खौफ इस कदर हैं कि किसी को भी इनके खिलाफ कुछ कहने से पहले सोचना पड़ता हैं।

क्योकि उपभोकताओ की बिजली समस्या हेतु इन्ही के शरण मे जाना होता हैं। कुछ ऐसा अंदाज हैं इंजीनियर साहब का जब तक कि उपभोक्ताओं अपने अतरिक्त शुल्क के साथ इनके समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज न करे तब तक उपभोक्ताओं द्वारा नये कनेक्शन एवं मीटर के आवेदन पर कोई कार्यवाही नही की जाती हैं।

लाइन शिफ्टिंग, भार वृद्धि एवं अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने तथा इसी तरह के अन्य और कई प्रकार के कार्य हेतु विधुत विभाग द्वारा 61 मद के तहत सुगम एवं अल्प खर्च के ठीक विपरीत 15% सुपरविजन के तहत समस्त कार्य को अपने मनपसंद चहेते ठेकेदार द्वारा मिलीभगत कर कार्य करवा दिया जाता हैं। इनकी कार्य शैली पर निरतंर सवाल उठते रहे हैं। जिसके कारण विभाग द्वारा कई बार इन्हें लिखित चेतावनी एवमं कारण बताओ नोटिस भी जारी किया जाता हैं, इसके बावजूद आज तक इस दबंग इंजीनियर पर कोई विशेष दंडात्मक कार्यवाही नही हुई हैं।