कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- हरदी बाजार प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष विनोद उपाध्याय जी ने जनपद पंचायत पाली में नव पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी भूपेंद्र सोनवानी जी से सौजन्य मुलाकात कर क्षेत्र की समस्या के बारे में चर्चा की गई और पंचायत स्तर में हो रही निर्माण कार्य के बारे में चर्चा करते हुए,
सीईओ सोनवानी जी ने कहा अब पंचायत स्तर में सुचारू रूप से चलेगा कार्य अधूरा कार्य को जल्द ही पूरा कराया जाएगा
राशि की आवंटन सही समय नहीं होने से ग्राम पंचायत सरपंच सचिव को परेशानीयो का सामना करना पड़ता हैं इसके बारे में चर्चा की गई इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोनवानी सर जी के द्वारा बताया गया अब सुचारू रूप से निर्माण कार्य होना है जहां भी अधूरा कार्य है उसको जल्दी पूरा कराया जाना है साथ ही जितने भी राशि बकाया है उसकी भुगतान की जानी है इसके लिए विभागीय तौर पर बात की गई है जल्द ही पंचायत स्तर की राशि का भुगतान किया जाना है और जितने भी नरवा गरुवा घुरुवा गौठान कार्य अधूरा है उसको भी जल्द ही पूरा कार्य कराया जाना है, युवा पीढ़ी से नया मुख्य कार्यपालन अधिकारी मिलने से क्षेत्र के सरपंच सचिव सहित लोगों को भारी उत्साह है कि अब क्षेत्र में जितने अधूरा कार्य है जल्द ही पूरा हो जाएगी राशि की आवंटन सही समय नहीं होने के कारण कई कार्य अभी भी रुका हुआ है वह जल्द ही अब नया सीईओ आ जाने से कार्य पूरा होगा ऐसा उम्मीद जनपद पंचायत पाली के सरपंच सचिव उम्मीद लगाए हैं जिसके लिए नव पदस्थ सीईओ भूपेंद्र सोनवानी जी के द्वारा चर्चा के दौरान हरदी बाजार प्रेस क्लब उपाध्यक्ष विनोद उपाध्याय जी से चर्चा की गई इस दौरान हरदी बाजार प्रेस क्लब संरक्षक जगदीश अग्रवाल जी उपस्थित रहे ।।