कोरबा : 4 हजार लेकर भी नहीं बनाया राशनकार्ड व शौचालय.. उपसरपंच पर आरोप.. हितग्राही की शिकायत पर अब तक नही हुई जांच.. अब करेंगे कलेक्टर से फरियाद

कोरबा/पोंडी उपरोड़ा 17 अगस्त 2022 : जनता के काम कैसे आसान हों, इसके लिए कई स्तर पर योजना बनाने के साथ क्रियान्वन जारी है। उनकी और भी समस्याओं को हल करने के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं। इन सबसे उल्टे पोड़ीउपरोड़ा विकासखंड में राशन कार्ड और शौचालय बनाने के लिए गांव के उपसरपंच ने 4 हजार रूपए झटक लिए। 6 महीने बीतने पर भी काम नहीं होने पर पीडि़त ने इस बारे में पंचायत के सचिव से शिकायत की है।

खीरमल दास पोड़ीउपरोड़ा गांव का निवासी है। उसने अपनी समस्या को लेकर पंचायत सचिव और जनपद पंचायत के सीईओ को लिखित शिकायत की है। लेकिन शिकायत के बाद भी अब तक किसी प्रकार की कोई जांच या कार्यवाही नही की गई है। शिकायत में कहा गया कि उसके पास राशनकार्ड नहीं है। इसके अलावा घर में शौचालय की सुविधा भी रही है। इन कारणों से कई प्रकार की दिक्कतें हो रही है। यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पंचायत से आवेदन किया गया था। जिस पर उपसरपंच जयपाल दास ने इन दोनों काम के लिए 4 हजार रूपए की राशि ली गई। उसने जानकारी दी की कामों को करने के लिए ऊपर तक पैसा देना पड़ता है तब कहीं जाकर फाईल आगे बड़ पाती है। इसके अभाव में मामले अटके रहते हैं और आवेदकों के बीच गलत संदेश जाता है।

फिलहाल इन दानों सुविधाओं के लिए आवेदन करने के लिए ग्रामीण को कोई सहायता नहीं मिल सकी है। उसने रूपए मांगे जाने और इससे संबंधित पूरी भ्रष्ट व्यवस्था की जांच कराने की मांग की है। उसका कहना है कि एक तरफ भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस के दावे लगातार किये जा रहे हैं तो फिर इस तरह के नमूने आखिर क्यों बने हुए हैं। इस बारे में सरकार के अधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए।

मामले की शिकायत अब करेंगे जिला कलेक्टर से

खीरमल दास मामले की शिकायत ग्राम सचिव व जनपद पंचायत सीईओ से कर चुके हैं लेकिन अब तक न ही किसी प्रकार की कोई जांच की और न ही इस मामले पर कोई संज्ञान लिया गया है । जिसके बाद अब हितग्राही इस भ्रष्टाचार की शिकायत जिला कलेक्टर से करने की बात कही है। ग्राम स्तर में एक जनप्रतिनिधि द्वारा इस प्रकार से ग्रामीणों का शोषण करना पूरी तरह गलत है।जिला प्रशासन को इस मामले में जांच कर दोषी उपसरपंच पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।