कोरबा/पाली(सेंट्रल छ्त्तीसगढ़) : एसईसीएल प्रबंधन सरईपाली बुडबुड, पाली, जिला कोरबा, छत्तीसगढ के मुख्य मार्ग NH-130 पर वाहनो को खडे कर आम जनों के आवागमन के संबंध में अनदेखी किया जा रहा है। एसईसीएल प्रबंधक सरईपाली बुडबुड द्वारा मात्र अपने ही खजाने को भरा जा रहा है, ना तो उसके द्वारा सडक निर्माण किया जा रहा है और ना ही वाहन को खड़े करने का व्यवस्था किया जा रहा है। बारिश की मौसम के कारण आये दिन कोई न कोई सड़क हादसा प्रतिदिन हो रहा है।
एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा मुख्य मार्ग पर हाईवा ट्रक को बेतरतीब खडा किया जाता है जिससे आय दिन जाम लगा रहता है। और यात्री तथा जो भी अन्य वाहन वाले जो अपने रोजगार के लिए निकले रहते है उन्हें उक्त मुख्य मार्ग से निकलने में घंटो मशक्कत करनी पडती है। और कई घटो तक एसईसीएल प्रबंधन सरई पाली बुडबुड, के पास फंसे रहते है। अगर एसईसीएल प्रबंधन सरई पाली बुडबुड, द्वारा हाईवा ट्रक को अलग से खडे करने हेतु मार्ग का कोई व्यवस्था नही किया जाता है तो कभी भी बड़ा सडक हादसा हो सकता है। जिससे किसी भी निर्दोष को उसका खामियाजाना भुगतना पडेगा और किसी परिवार पर दुख का पहाड़ टुट जायेगा। इस संबंध में पूर्व में भी एसईसीएल प्रबंधक सरईपाली बुडबुड, को समझाईस दी गई थी किन्तु आज तक प्रबंधन द्वारा कोई भी उचित कार्यवाही नही किया गया है।