कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:- पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भलपहरी के प्रधानमंत्री सड़क मेन रोड स्कूल पारा के एक परिवार ने अपने निजी स्वार्थ को लेकर प्रधानमंत्री सड़क में मिट्टी फिलिंग कर दिया है जिस कारण भारी बारिश होने की वजह से पानी का जलभराव हो गया है पानी की अधिक जलभराव होने की वजह से राहगीरों को बड़ी कठिनाइयों से पार करना पड़ रहा है साथ ही वही देव कुमार आदिलें निवासरत है जिसकी मकान कच्चा मिट्टी का बना हुआ है एक गरीब परिवार की मकान में चारों तरफ से जलभराव के चलते दीवाल पर नमी आ गई है जो कि किसी दिन भी किसी समय मकान नमी के चलते गिर सकता है जहां पर अपने परिवार के साथ देव कुमार निवास कर रहा है जान जोखिम लेकर अपनी मकान में रहने को मजबूर हो गया है एक अपने निजी स्वार्थ के लिए प्रधानमंत्री सड़क में मिट्टी डम्प कर सड़क को जाम कर दिया है जिस कारण पानी का निकासी नहीं हो पा रहा है इस संबंध में ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव भी मूखदर्शक बनकर देख रहा हैं जबकि लगभग 2 वर्ष से इस पानी की जलभराव की समस्या को लेकर आसपास के रहवासी तकलीफ भरे जिंदगी से गुजर रहे हैं वही अधिक जलभराव के चलते मच्छर भी पैदा हो रहा है इस ओर उच्च अधिकारियों को ध्यान में रखते हुए तत्काल पानी की निकासी को जल्द से जल्द दुरुस्त कराये ताकि पानी का भराव ना हो एक तरफ शासन के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है वही ऐसा ग्राम पंचायत है जहां पर 2 वर्षों से लोग बाग इसी भारी बरसात के समय जलभराव हो जाने से लोग बाग यही से गुजारना हो रहा है देव कुमार आदिले एक गरीब परिवार होने की वजह से चुप्पी साधे बैठा हुआ है और आंसू भरी आंख से अपने परिवार के साथ एक कच्चे मकान में रह रहा है मकान में नमी हो जाने की वजह से दहशत भरी जिंदगी में जी रहा है ऐसा ना हो कि मकान नमी की वजह से दीवाल गिर जाने से कहीं बड़ी दुर्घटना ना हो जिसे देखते हुए इस समस्या से जल्द से जल्द निदान किया जाए ।।
जब इस संबंध में ग्राम पंचायत सरपंच पति कामिल सिंह मरावी से बात किया गया तो बताया कि आशीष गुरुद्वान के द्वारा अपनी निजी स्वार्थ को लेकर प्रधानमंत्री सड़क के बीचो बीच मिट्टी का फीलिंग कर दी गई है यही वजह है कि पानी का निकासी नहीं हो पा रहा है बार बार कहे जाने के बाद भी मिट्टी फीलिंग को साफ नहीं किया जा रहा है अगर कोई भी घटना दुर्घटना होती है तो पूर्ण जवाबदारी आशीष गुरुद्वान का होना चाहिए