सीएसईबी दर्री में ठेकेदार व सिविल के अधिकारियों की सांठ गांठ से भ्रष्टाचार चरम पर।


कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):-आम जनता की गाढ़ी कमाई से प्राप्त होने वाले टैक्स का भट्ठा कैसे बैठाया जा रहा है।इसका जीवंत उदाहरण सीएसईबी एचटीपीपी के विद्युत संयंत्र में देखने को मिल सकता है।सिविल विभाग द्वारा अति संवेदनशील क्षेत्र जनरल ट्रांसफार्मर यार्ड के समीप पी.सी.सी करने का कार्य आदर्श कों कंस्ट्रक्सन को प्राप्त हुआ था। जहा लगभग 7 लाख20 हजार रुपए कीमती इस कार्य की गुणवत्ता बद से बद्तर हो चली है।कार्य के नाम पर महज खाना पूर्ति करते हुए ठेकेदार व संबंधित अधिकारी अपनी जेब गर्म करने में लगे हुए है।
आलम यह है की इस चिलचिलाती धूप में सीमेंट के निर्माण कार्य में भी तराई के नाम पर एक बूंद पानी डालना भी जायज नहीं समझा जा रहा है।
आदर्श कंस्ट्रक्सन पर खास अधिकारी इतने मेहरबान है की जहा विधत्त कंपनी द्वारा अधिकारी को प्राप्त होने वाली चार पहिया वाहन की जगह ठेकेदार द्वारा सेटिंग से अपनी पुरानी पुरानी गाड़ी अधिकारी के खातीरदारी में लगा रखी है। और विद्युत कंपनी को चुना भी लगाया जा रहा है। न
चर्चा तो यह भी है की मलाई के कई छोटे मोटे काम पेपर में करवाने में आदर्श कंस्ट्रक्सन माहिर माना जाता है।
वही भ्रष्टाचार की पार्टनरशिप करने वाले ठेकेदार व संबंधित अधिकारी की कार्यप्रणाली उच्च अधिकारियों को भी अवगत है।
बावजूद इसके आदर्श कंस्ट्रक्सन पर हो रही मेहरबानी समझ से परेह हैं।