कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:- कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्रधिकरण राज्यमंत्री पुरुषोत्तम कंवर के जन्म दिन के अवसर पर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि सहित इष्ट मित्रों व व्यापारीयों ने बड़े धूमधाम से विधायक पुरुषोत्तम कंवर का जन्मदिन मनाया, इस दौरान विधायक पुरुषोत्तम कंवर सर्व प्रथम हरदीबाजार बस स्टैंड में स्थित सप्तदेव मंदिर पहुंचकर मां दुर्गा जी से आशीर्वाद लेकर क्षेत्र के सुख,शांति,विकास के प्रर्थना किये साथ ही ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों के द्वारा विधायक श्री कंवर को फुल माला,श्री फल,शाल,बुके व स्मृति चिंह भेंटकर केक काटा गया, तत्पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदीबाजार में भर्ती मरीजों को फल वितरण कर मरीजों का हालचाल जाना वहां भर्ती जननी माताओं के बच्चों को नगद राशि दिऐ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में केक काटा गया साथ ही शिक्षा विभाग के द्वारा विधायक श्री कंवर के जन्मदिन पर स्मृति भेंट प्रदान किए गए ,
ग्राम पंचायत सराईसिंगार के सरपंच निशू राकेश राज व उपसरपंच फिरोज खान के द्वारा मेन रोड़ हरदी बाजार से करमा नृत्य के साथ आतिशबाजी करते हुए विधायक श्री कंवर का स्वागत किया जहाँ से सामुदायिक भवन मंच में पूरे ग्राम पंचायत वासियों के साथ मिलकर भव्य रुप से बना केक काटा गया वही महिला समूह के सदस्यों को ढोलक झाजं मजीरा देकर महिला शक्ति को सम्मानित किया साथ ही पंचायत के युवाओं को गम्छा भेंट किया गया वं इसी तरह ग्राम पंचायत खोडरी में विधायक श्री कंवर का भव्य रुप से स्वागत किया गया वही पाली ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़ापार में विधायक श्री कंवर का स्वागत महा माला से करते हुए केक काटकर स्वागत किया गया । इस दौरान अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार पुष्पेंद्र शुक्ला, संयुक्त जिला महामंत्री चंद्रहास राठौर, ब्लॉक महामंत्री रमेश अहिर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर,सभापति जिला पंचायत कोरबा गणराज सिंह कंवर,कटघोरा जनपद अध्यक्ष श्रीमती लता कंवर,पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीरा कंवर,जनपद सदस्य प्रभासिंह तंवर, जिलाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति रामशरण कंवर,महामंत्री ब्लाक युवा कांग्रेस कौशल श्रीवास,अध्यक्ष ब्लाक युवा कांग्रेस हरसेन महंत,आवेद मेमन,सरपंच हरदीबाजार श्रीमती अनुसुइया कंवर,युवराज सिंह कंवर,सचिव बिसाहूसिंह राज,गिरवर यादव,राजकुमार मरावी,चित्रपाल श्रीवास,रामप्रताप राठौर,श्रवण कश्यप,सोनू नामदेव,मयंक राठौर,तारेश राठौर,बीना बाई भैना,चंपा बाई,सजन बाई,छत्रभान राठौर,संतोष पोर्ते,लक्ष्मी बंजारे,चंद्रिका प्रजापति,तरुण डिक्सेना,सहित कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे ।