रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) :- जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से कांग्रेसी नेता कर रहे हैं सत्ता का दुरुपयोग छोटे कार्यकर्ता भी अपने आप को इतना महान बताते हैं और हर जगह पर जा जाकर अवैध वसूली करते हैं कुछ दिन पहले ही एक मामला आया था कि कांग्रेस की महिला सचिव उषा श्रीवास शीत श्रीवास के साथ मिलकर कंटिन्यू कर रही थी अवैध वसूली गाड़ी पर महिला प्रदेश सचिव का बोर्ड लगा कर दे रही थी लोगों को धमकी कई बार उषा श्रीवास ने लोगों को झूठे केस में फंसाने के आरोप तक लगा डाले थे जब यह बात की जानकारी समाजसेवी अन्नू सिंह को हुई उन्होंने तुरंत ही इस को संज्ञान में लेते हुए बात की कांग्रेस महिला उपाध्यक्ष उषा रंजन श्रीवास्तव जी से तब उन्होंने जानकारी दी कि उन्होंने उनको इसी शिकायत की वजह से पार्टी से निष्कासित कर दिया है अब अगर उन्होंने पार्टी से निष्कासित कर दिया है फिर कांग्रेस की नेता होने का इतना दम भरना और गरीब मजदूरों को सताना और अवैध वसूली करना उन्होंने अभी भी नहीं छोड़ा है उनका पूरा साथ कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग के पदाधिकारी शीत श्रीवास जी भरपूर देते हैं अनु अरुण सिंह का कहना है कि अगर कांग्रेसी जनता से अवैध वसूली करेंगे और अपने कार्यकर्ताओं को समझाइश नहीं देते तो हो सकता है उग्र आंदोलन जब से कांग्रेस आई है सिर्फ लोगों को प्रताड़ित ही कर रही है