प्रधानमंत्री के कार्यकाल को 7 वर्ष पूर्ण होने पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रामेश्वरी विजय बहादुर जगत की उपस्थिति में परसदा , एवं शिव पुर ग्राम पंचायत के लोगों में बाटा मास्क,सेनेटाइजर, सूखा राशन सामग्री
कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल को सफलतापूर्वक 7 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 9 के श्रीमती रामेश्वरी विजय बहादुर जगत जी के द्वारा दूरस्थ ग्राम पंचायत परसदा एवं शिवपुर पहुंच कर जरूरतमंद लोगों जेठियाबाई, चेतराम , भागबाई मोतीराम,ग्नेशियाबाई ज्ञान सिंह,अनिलराव ,लखनराव,धना बाई ,अंजोर, रूख मीन बाई, झाडूराम , सुशीला , परदेशी, चंद्र कली ,लेखराम, रजिन बाई ,गणेश राम , सहोदरा बाई मनीराम, गोदावरी बाई ध्वजा राम , निराशा बाई, बिसाहू राम, निरा बाई, बलिराम निर्मला बाई, गंगाधर, खलवंतीन, धर्म सिंह, गिन्नी बाई अर्जुन विश्वकर्मा, सुमित्रा बाई आदि लोगो को सूखा राशन समान, सेनेटाइजर, मास्क वितरित किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य के द्वारा कहा गया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार भारत के लिए गौरवपूर्ण हैं और हमारा देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। हमें गर्व होना चाहिए कि हमें ऐसा प्रधानसेवक मिला है। जिसका डंका पूरे विश्व में बज रहा है। इस बीच ग्रामीणों को कारोना महामारी के बचाव के लिए टीकाकरण करवाने के लिए भी ग्रामीणजनों से अपील की गई। इस कार्यक्रम में जनपद सदस्य लक्ष्मी राजपूत, पूर्व सरपंच तुवाल सिंह , देव सिंह संतोष यादव परसदा व शिवपुर पंचायत के सरपंच सचिव महिलाएं ग्रामीणजनो के द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत मास्क एवं सोशल डिस्टेनसिंग के साथ उपस्थित रहें।