प्रदेश महासचिव उत्तम वासुदेव जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेमकुँवर सिंह जी और सकोला सरपंच का गांव गांव वैक्सीन लगवाने हेतु जागरूकता अभियान से लोग जागरूक होकर वैक्सीन लगवाने जा रहे

गौरेला पेंड्रा मरवाही (सेंट्रल छत्तीसगढ़) प्रयास कैवर्त:- प्रदेश महासचिव उत्तम वासुदेव जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेमकुँवर सिंह स्याम सकोला सरपंच नारायण सिंह और युवा लोकप्रिय आदिवासी नेता अजित सिंह स्याम जी का गांव गांव वैक्सीन लगवाने हेतु जन जागरूकता अभियान प्रतिदिन जारी है गांवो में जिस तरह से लोग भर्मित है और टीका लगवाने हेतु भाग रहे है ये चिंताजनक है इसलिये ये टीम गांव गांव लोगों को जागरूक करने में लगी है आज इसी कड़ी में मुरमुर जमडी लाटा सोबचारवार आमाडाँड़ जाटादेवरी में लोगों को जागरूक करने के लिये ये टीम सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोगों को जागरूक किये प्रदेश महासचिव उत्तम वासुदेव ने कहाँ की हम और हमारी सरकार रात दिन लगी है जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी जीपीएम जिला के लिये कल ही तमाम कोरोना लड़ाई के लिये 66 डिलिकेड हॉस्पिटल की स्थापना किये है आने वाले समय मे स्वस्थ के दुष्टिकोंण से हमारा क्षेत्र विकसित और खुशहाल होगा युवा आदिवासी नेता अजित सिंह स्याम प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल संरक्षण में बनी टीम पेंड्रा से राकेश जालन के माध्यम से बड़ी संख्या में अनाज और ताजी हरी सब्जियां लोगो को देकर उनकी बुनियादी सुविधाओं को भी दूर कर रहें