जान जोखिम में डालकर लोगों की निस्वार्थ सेवा कर रहे है— वरिष्ठ कांग्रेसी ज्ञानेंद्र उपाध्याय

गौरेला पेंड्रा मरवाही सेंट्रल छत्तीसगढ़ प्रयास कैवर्त:- वरिष्ठ कांग्रेसी जीपीएम ज्ञानेंद्र उपाध्याय जी इस कोरोना महामारी में बैगा समाज के लिये मसीहा बनकर रात दिन सेवा कर रहे हैअपने स्वंम के फ्रॉमहाउस से सब्जियां निकलकर पीड़ित असहाय मजदूर गरीबों के यहाँ जान जोखिम में डालकर स्वंम सब्जी घर घर पहुँचा रहे है
साथ मे उन्होंने कहाँ मनुष्य के साथ इन जानवरों को देखकर दिल मेरा रो रहा है क्योंकि लोगों के आवागमन बन्द होने से इनको भी परेशानी हो रही है इन बंदरो की हालत नाजुक है क्योंकि लोग आते जाते रहते है तो कुछ ना कुछ इन बंदरो को खिलाते थे पर लांक डाउन और बढ़ती कोरोना महामारी के कारण लोग बेचैन है आगे उपाध्याय जी ने कहाँ की
रोज कमाने खाने वालों की जीवन दैनीय हो गई है। कंटेनमेंट जोन बनाकर अथवा अन्य विकल्प के साथ जीवन शैली को सामान्य बनाने की आवश्यकता है। कोरोना वारियर्स अधिकारी, कर्मचारी ,मेडिकल स्टाफ, पूरी टीम के हमारे हजारों कांग्रेस के कार्यकर्ता सुरक्षा व सावधानी के साथ सेवा कार्य कर रहे हैं
*मुझे उम्मीद है हम सब आगे कोरोना की लड़ाई में जीत हासिल करेंगे
आगे प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि इस तरह हमारे सारे कांग्रेसी भाई काम कर रहे है और लोगो की सेवा कर रहे