जिलामहा मंत्री सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह ने कलेक्टर के निर्णय का किया स्वागत

गौरेला पेड्रा मरवाही( सेंट्रल छत्तीसगढ़) प्रयास कैवर्त:-जिला महामंत्री एवं सासंद प्रतिनिधि राकेश मसीह ने कहा कि कोरोना संक्रमण का लगातार वृद्धि हो रही है जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार का आम जनमानस के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है,वही जिला गौरेला -पेन्ड्रा- मरवाही कलेक्टर नम्रता गांधी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए और छत्तीसगढ़ गृह मंत्रालय/ परिवार कल्याण स्वास्थ्य विभाग मंत्रालय के परामर्श को स्वीकार करना विकट परिस्थितियों को देखते हुए अपने सूझबूझ से एक अच्छे जिलाधीश होने का प्रमाण होता है जो आज कोरोना काल के व्याप्त संक्रमण के प्रभाव को विफल करने के लिए क्षेत्र में एक महिला अधिकारी होते हुए कोरोना रूपी युद्ध जीतने के लिए रानी लक्ष्मीबाई वीरांगना के भांति डटि हुई हैं जो इस बात का परिचायक है कि व्यक्ति को संकट के समय भागने की जरूरत नहीं है अपितु क्षत्राणियो की भांति अपने कर्तव्यो का निर्वाहन करना चाहिए, गौरतलब है कि मरवाही क्षेत्र में पूर्व में भी एक महिला अधिकारी के रूप में एसडीएम पद पर रह चुकीहैं ,जिनका लोग उस समय सराहना करते थे तो आज तो हर गली चौराहे पर इस बात का चर्चा है कि धन्य वह माता जिसने एक सच्चे सेवाभक्तिको जन्म दिया जिनके अन्दर इतना.अदम्य साहस और बुद्धिमता के अनुसार निर्णय लेने का ज्ञान प्राप्त है,मै 6 मई 2021 तक जिले गौपेम को कंनटेनमेन जोन घोषित करने का स्वागत करता हूँ यह निर्णय
कोविड 19 के संक्रमण को तोडने मे कारगर साबित होगा, मैं कलेक्टर गौरेला पेंड्रा मरवाही नम्रता गांधी के निर्णय का स्वागत करता हूं, जिस के अनुरूप सभी जिला वासियों के स्वास्थ हितों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए जो ऐतिहासिक फैसला लिये है, क्षेत्र के सभी जिले वासियों से मेरा विनम्र प्रार्थना है, संकट की इस घड़ी में सभी लोग धैर्य के साथ सहयोग और सहभागिता सुनिश्चित करें, आइए एक कदम कोरोना मुक्त जिला सफल बनाने मे सहयोग करें, कोविड 19का पालन करते हुए घर में रहिए, सुरक्षित रहिए