पाली: दिव्यांगता दूर भगाने आंकलन,मूल्यांकन शिविर का आयोजन..

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- दिव्यांगता अभिशाप नही शासन तथा हम सबके समन्वय प्रयास से इसे दूर भगाकर बच्चो को मुख्य धारा में लाना शिक्षित करना,काबिल बनाना हम सबका उद्देश्य है,और इसे पूरा भी करेंगे,समाज में कभी उपेक्षित रहने वाले हमारे बच्चे हम सबका प्यार स्नेह पाकर कदम से कदम मिलाकर देश का नाम रोशन कर रहे है.आज शतप्रतिशत बच्चो की उपस्थिति सफलता को आगे ले जाएगी ,उक्त बातें शिक्षा अधिकारी श्री डी0लाल पाली ने खण्ड स्तरीय एक दिवसीय समावेशी शिक्षा के अंतर्गत आंकलन, मूल्यांकन शिविर खण्ड स्त्रोत केंद्र पाली में बताये ,जनपद अध्यक्षा smt दुलेश्वरी सिदार ने इस नेक कार्य मे मिलकर बच्चो का भला करना चाहिए,कहकर बात रखी,शिक्षा समिति अध्यक्ष श्री नवीन सिंह ने अधिक से अधिक लोगो को इस नेक काम मे प्रेरित करना होगा,हालांकि प्रतिसाद अच्छे आये हैं,बच्चो की शतप्रतिशत उपस्थिति सफलता का प्रमाण पत्र है,
समावेशी शिक्षा के अंतर्गत कक्षा पहली से लेकर कक्षा बारहवीं तक अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के लिए खण्ड स्तरीय एक दिवसीय आकलन एवं मूल्यांकन शिविर राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर,माननीया कलेक्टर जिला कोरबा के निर्देशन व जिला शिक्षा अधिकारी माननीय श्री सतीश पांडेय जी कोरबा,जिला परियोजना कोरबा के आदेश/निर्देश के परिपालन में खंड शिक्षा अधिकारी पाली के मार्गदर्शन में ,एवम बी.आर.सी.सी.के उपस्थिति में इस कार्यक्रम का शुभारंभ तथा सफलतापूर्वक संपन्न जिला स्तर से अभ्यागत डॉक्टरों की टीम ने 82 बच्चो का आंकलन, मूल्यांकन कर किया,उपस्थित सभी पात्र बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए,अस्थि बाधित ,दृष्टि बाधित,श्रवण एवं वाणी बाधित
मानसिक ,बहु विकलांग का आकलन,मूल्यांकन,
यूनिक आईडी कीट/ छात्रवृत्ति आदि,तथा
बच्चों/अभिभावको/शिक्षको यात्रा-भत्ता प्रदान किया गया, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सबको भोजन भी प्रदान किए गए,
बच्चों के पहचान के लिए आधार कार्ड बैंक पासबुक, दिव्यांगता प्रमाण पत्र ,फ़ोटो, इस वर्कशाप में पंजीयन हेतु लाने के लिए कहा गया था,बी.आर.सी. श्री राम गोपाल जायसवाल ने कहा कि हम सबके समन्वय प्रयास, बच्चों की सोच को ध्यान में रखकर तथा शासन की मंशा को पूरा करने बच्चों को हर सम्भव संसाधन उपलब्ध कराना तथा शिक्षित करना हमारा लक्ष्य है, कार्यक्रम में डॉ. के.एल.ध्रुव नेत्ररोग,डॉ. धर्मवीर सिंह शिशुरोग डॉ.पवन पटेल अस्थि रोग,ऑडियोलॉजिस्ट smt ज्योति बाला,श्री जावेद अख्तर,कार्यक्रम में जनपद अध्यक्षा श्रीमती दुलेश्वरी सिदार,जनपद उपाध्यक्ष श्री नवीन सिंह,सभापति श्रीमती अंजू,श्यामा पांडेय,श्रीमती भवानी राठौर,श्रीमती,शशि महंत,श्री नीलेश यादव, राजकुमार, विधायक प्रतिनिधि श्री अनिल गुप्ता,लेखापाल वही.के.राजपूत,smt सुनीता देवांगन,नितेश सोनी, वीरेंद्र डिकसेना, सीएसी समस्त ,श्री दुष्यंत उइके,श्री तुलसी जगत,श्री निर्मल राठौर, श्री रघु कोशलेय,श्री दिलीप तंवर,श्री अनिल जगत,श्री वीरेंद्र जगत,श्री तरुण डिकसेना,गिरीश गौतम ,श्री दीपक कंवर,श्री रोशन प्रधान,श्री ब्रह्मानन्द,तथा समस्त, शिक्षक श्रीमती सीमा कश्यप,संचालन सुनील जायसवाल,ने किया!