कोरबा (सेंटर छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना :-अधिकारी कार्यालय पाली द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक कार्यशाला बीआरसी भवन पाली में आयोजित
मां सरस्वती के आशीष पश्चात सभी अतिथि गणों का कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया ,समीक्षा बैठक में विभाग की जानकारी अद्यतन करते हुए माननीय विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री टी0पी0 उपाध्याय ने सारगर्भित शब्दों में निशुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश, सुखा राशन, नवोदय विद्यालय फॉर्म जमा, छात्रवृत्ति, ऑनलाइन ऑफलाइन क्लास ,बुलठू के बोल , मिस कॉल गुरुजी, शिक्षा सारथी,पढ़ाई तुंहर दुवार मोहल्ला क्लास, लाउडस्पीकर क्लास, प्रेरणा से परिवर्तन से लाभ,हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी के रिजल्ट, असेसमेंट आदि की जानकारी सदन को दी, साथ ही पालक संपर्क, प्रबंधन समिति से संबंध, पर भी विशेष सूक्ष्म मगर गम्भीरता से बताया, वहीं शिक्षा समिति सभापति श्री नवीन सिंह जी के द्वारा उपरोक्त पर एक-एक बिंदु में समीक्षा की गई, तथा यह भी कहा कि शासन इस विपरीत परिस्थितियों में भी पढ़ई तुहर पारा के माध्यम से बच्चों की चिंता कर रही है, हमें स्वैच्छिक रूप से सहयोग कर बच्चों का भविष्य बनाना होगा, जिससे हमारे बच्चे कल जब मुलाकात हो तो हमारे कार्य से बच्चो के सामने हमारा ही छाती चौड़ा हो सके, जनपद अध्यक्षा माननीया श्रीमती दुलेश्वरी सिदार ने भी विकासखंड की समस्या पर हल निकालने हेतु मिलकर काम करने की बात कही ,जनपद सदस्यों ने भी बारी-बारी से अपनी सलाह से शिक्षा के स्तर में बढ़ोतरी करने के उपाय बताएं, भवन निर्माण, भवन का हैंडओवर, पानी की उपलब्धता, शौचालय, अहाता, मध्यान्ह भोजन, रंग रोगन पर भी माननीय सभापति के द्वारा विशेष चर्चा किया गया ,संकुल शैक्षिक समन्वयक साथी हमारे दाहिने हाथ है,इनके माध्यम से सभी शिक्षकों तक बात पहुंचाने व पढ़ाई को दुरुस्त करने अपील किया गया, यह भी ख्याल रखने की बात कही गयी कि कोविड-19 महामारी पैर न पसार सके,सभी सीएसी विकासखंड पाली ने समस्याओं से सदन को अवगत कराए,तथा,उचित हल भी निकालने के प्रयास किए गए, पारा मोहल्ला शिक्षा में सभी शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कर बच्चों का भविष्य सवारने की अपील की गई ,सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी माननीय श्री मनीराम मरकाम ने विकास खण्ड में चल रहे शासकीय योजना के क्रियान्वयन से अवगत कराए, तथा बीआरसीसी माननीय श्री राम गोपाल जायसवाल ने भी प्रशिक्षण,नवाचार,शिक्षको के द्वारा किये जा रहे गतिविधियों,परिणामो को सदन के सामने परोसा,आखिर में सभी सम्माननीय अतिथियों/जनप्रतिनिधियों को शिक्षा अधिकारी,सशिअ,बीआर सीसी ,cac के द्वारा पेन डायरी सम्मान सहित प्रदान किया गया जिसके एवज में अतिथियों ने मुस्कुराकर सम्मान को स्वीकार किया,समापन के समय अचानक ही माननीय शिक्षा समिति अध्यक्ष श्री नवीन सिंह ने लॉकडाउन ,कोरोना काल में खेत में बने मचान पर जाकर बच्चों के लिए शिक्षा की जोत जलाने वाले,व पूरे राज्य में अलग पहचान बनाने वाले शिक्षक सुनील जायसवाल प्राथमिक शाला नर्सरी पारा संकुल करतली को स्मरण किया,तथा सदन से उनके सम्मान में ताली बजवाकर, गुलदस्ता भेंट कर सरकारी शिक्षक का सम्मान बढ़ाया,हालांकि इसका श्रेय श्री जायसवाल ने BEO, ABEO, BRCC, CAC, करतली व समस्त शिक्षको को दिया,समीक्षा बैठक में उपरोक्त के अलावा जनपद सदस्या माननीया श्रीमती शशि कला महंत,माननीया श्रीमती भवानी राठौर ,माननीय श्री निलेश यादव,माननीय श्री राजकुमार,माननीय श्री राजेश राठौर ,माननीय श्री सुख सागर दास महंत के साथ-साथ समस्त सम्माननीय शैक्षिक समन्वयक विकासखंड पाली क्लब सीएसी विकासखंड पाली की गरिमामय उपस्थिति रही,