मरवाही सचिव संघ एवं रोजगार सहायक का भैंस के आगे बीन बजाकर संकेतिक विरोध प्रदर्शन आम जनता हुए परेशान..

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़) प्रयास कैवर्त:- छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ और रोजगार सहायक के आह्वान पर 17 दिनों से अनिश्चितकालीन काम बंद कलम हड़ताल धरना प्रदर्शन जारी है,
पंचायत सचिव के अपनी 1 सूत्री मांग नियमितीकरण और रोजगार सहायक के वेतन असंगति, वरीयता के आधार पर सचिव पद पर चयन को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं,
वही गौरेला पेंड्रा मरवाही के सचिव संघ और रोजगार सहायक मरवाही का एक अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है,

मरवाही सचिव संघ और रोजगार सहायक के द्वारा भैंस के आगे बीन बजा कर संकेतिक विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है

बता दें सचिव संघ और रोजगार सहायक के लगातार विरोध प्रदर्शन करने से पंचायत राज व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है, आम जनता को जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पेंशन, और मनरेगा के काम को लेकर, दरबदर भटकना पड़ रहा है, आम जनता को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,

ध्यान देने वाली बात यह है प्रशासन और पंचायत सचिव रोजगार सहायक के मांग के पूरा ना होने पर आम जनता को पंचायत राज व्यवस्था की आवश्यक मूलभूत सुविधाएं से वंचित होना पड़ रहा है, जिसका ध्यान अभी तक कोई नहीं दे रहा है, न जाने कब तक आम जनता को वनवास काटना पड़ेगा,

वही पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक चातक पक्षी की तरह अपनी मांग को पूरा होने की आस लगाए बैठे हैं,
अब देखना यह होगा शासन-प्रशासन और पंचायत सचिव और रोजगार सहायक के बीच में आम जनता कब तक पिसता है,
मरवाही सचिव संघ के हड़ताल धरना प्रदर्शन में राम सिंह लोधाम, भुनेश्वर सिंह, बीरबल प्रजापति, कृष्णकांत पांडे, हरिलाल केवट, राजेश कुमार, संतोष गुप्ता, लक्ष्मीकांत मास्को ,हरिप्रसाद यादव, शिवनाथ कुजूर ,राजेश सुमन ,अजय सिंह ,भूपेंद्र सिंह परस्ते,प्रसाद काशीपुरी हरिलाल, चंद्रभान सिंह पोर्ते प्रवीण राय, राजेश जयसवाल घनश्याम प्रसाद, सरिता सोनवानी, जोगेश्वर बसंत,

वही रोजगार सहायक संघ मरवाही में रामनिवास सुमेर, संत राम केवट, श्याम लाल सोनवानी ,जमुना प्रसाद कोटेसिंह, दूपत सिंह वाकरे, विजय रजक ,लल्लन प्रसाद, अमर सिंह, सुरेश कुमार ललित कुमार, करतू सिंह हेमंत भानु ,संदीप तिवारी नेवल सिंह उपस्थित रहे,