कोरबा (सेंट्रल छतीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना:- ग्रामीण अंचल शिवपुर जंगल के राउत तालाब में एक बुजुर्ग की नर कंकाल ग्रामीणों ने रविवार की सुबह देखा जिसकी सूचना उन्होंने पाली थाना को दिया तब पाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जहां पर गांव के सरपंच के साथ कोटवार और ग्रामीणों से जिसकी शिनाख्त कराया तब उसे पता चला कि यह व्यक्ति रतनपुर थाना क्षेत्र के उमरिया का रहने वाला कन्हई सिंह पैकरा पिता राम सिंह पैकरा का नर कंकाल है । जिसकी उम्र 75 वर्ष के आसपास ग्रामीणों के द्वारा बताई गई । तब पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दिया परिजनों के पहुंचने के उपरांत पुलिस ने उनसे पूछताछ किया तब उसे पता चला कि मृतक माइंड से डिस्टर्ब था जोकि 4 नवंबर को गांव से अचानक बिन बताए कहीं चला गया था तब परिजनों ने काफी उसे ढूंढा़ जब वह नहीं मिला तो 5 नवंबर को रतनपुर थाने में पहुंचकर उन्होंने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया था जिसका रविवार को पाली पुलिस को शिवपुर जंगल के राउत तालाब में नर कंकाल मिला है । जहां पर पुलिस ने ग्रामीणों के समक्ष पंचनामा बयान लेकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम पश्चात अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को शव को सौंप दिया गया है वही इस मामले में पाली पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है ।