कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) कटघोरा / हिमाशु डिक्सेना :- पूरा मामला नगर पालिका परिषद कटघोरा क्षेत्र में स्विकृत रेत घाट का है जहां ठेकेदार सुशील गर्ग पिता मोहन गर्ग निवासी कटघोरा के द्वारा स्विकृत रेत घाट जिसका खसरा नंबर 357 रकबा 4.027 हेक्टेयर क्षेत्र में रेत घाट प्रस्तावित हैं, लेकिन रेत ठेकेदार सुशील गर्ग के द्वारा अवैध रूप से दादागिरी करके ग्राम डुड़गा सिवाना में रेत निकालने के नियत सुशील गर्ग के द्वारा बिना आर. आई. बिना पटवारी के ग्राम डुड़गा के सिवाना में रेडियम युक्त खंभा लगाया गया है वह स्थान ग्राम डुड़गा का है। पिछले साल भी सुशील गर्ग रेत ठेकेदार के द्वारा अवैध रूप से दादागिरी करके ग्राम डुड़गा से अवैध रूप रेत निकाला गया था, जिसकी शिकायत कलेक्टर मोहदया को किया गया था,जिसमे तहसीलदार मोहदय जी के द्वारा आर.आई को मौके में भेजकर सीमांकन कराया गया था,जिसमे स्पस्ट हो गया था, विवादित जमीन जहाँ अभी सुशील गर्ग के द्वारा खंभा गाड़ा गया है। वह स्थान ग्राम डुड़गा का सिवाना का आर.आई. पटवारी के द्वारा बताया गया था। ग्रामवासियों ने इसकी शिकायत फिर से जिलाधीश मोहदया एवम SDM और कटघोरा तहसील से की है उसके बाद भी ठेकेदार एवम उनके गूँगे के द्वारा अवैध रूप से डुड़गा घाट से रेत निकाला जा रहा है। एवम रॉयल्टी 491 रुपये की जगह 600 रुपये लिया जा रहा है। और प्रति ट्रेक्टर 600 रुपये गब्बर सिंह टैक्स लिया जा रहा हैl जबकि समय सीमा की बैठक में जिलाधीश मोहदया ने निर्देश दिया था कि स्विकृत रेत घाट की जगह अन्यत्र से रेत नही निकाला जाएगा सीसी टीवी कैमरा लगाया जाएगा सब नियमो को किनारे में रख कर रेत उत्खनन का काम किया जा रहा है। कलेक्टर की आदेशो की अवहेलना की जा रही है