कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना : – एस जे आर फाउंडेशन शाखा परिवार के द्वारा छुरी में भी नेकी की दीवार किया गया शुभारंभ किया गया छुरी नगर पचायतं स्थित सामुदायिक उप स्वाथय केन्द्र में नगर गण मान्य नागरिक जन पार्षद जन महोदय ,मनोज विश्वास,राकेश प्रताप , हीरा यादव रामशरण साहु , ओमप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन व चिकित्सा सेवा प्रभारी सिरसो सर के सहयोग से समाज सेवी संस्था एस जे आर फाउंडेशन शाखा परिवार के द्वारा अस्पताल परिसर मै जन हित हेतु नेकी की दीवार का शुभारभं किया गया । जिसका उद्देश्य प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से लोगो की वस्रदान से सहयोग करना नेकी की दीवार मानवता एक पहल जिसमै जिनके पास उपयोग विहीन वस्र है वे छोड जाये और जिन्हे आवश्यकता है वे निःशुल्क प्राप्त कर लेवे, नेकी की दीवार मानवता एक पहल का चतुर्थ संस्ठरणं छुरी उप स्वाथय केन्द्र मै स्थानीय जन सहयोग से बनाया गया जिसका उद्देश्य लोगो की निस्वार्थ सेवा हैशाखा परिवार द्वारा अन्य विभिन्न सेवा कार्यो का सचालनं जिले के विभिन्न अस्पतालो मै चलाया जा रहा है शाखा परिवार का मुल मत्रं ही आओ किसी कि मुस्कान का हिस्सा बने ही है सेवा मित्र श्री हीरा लाल यादव भैय्या सेन्टी गर्ग,ज्योति प्रकाश जायसवाल, उपस्थित थे ।