पाली: डूबते चीतल को बचाने शिक्षक ने लगाई तालाब में छलांग कुत्तों के हमले से घायल चीतल भीड़ को देख कूदा तालाब में

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना:-कुत्तों के हमले में घायल चीतल ने भीड़ को देखकर तालाब में छलांग लगा दी। इसे देखते हुए पास में खड़े शिक्षक ने भी तालाब में कूदकर गहरे पानी में पहुंच गए चीतल का रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई।घायल चीतल का पशु चिकित्सालय में उपचार किया गया।
नगर पंचायत पाली के नौ कोंहिया तालाब के निकट आज शाम लगभग 6 बजे अपनी प्यास बुझाने आए वयस्क मादा चीतल पर कुत्तों की नजर पड़ गई और कुत्तों ने उसे बुरी तरह दबोच कर घायल कर दिया। इवनिंग वॉक पर घूम रहे कुछ लोगों ने कुत्तों के चंगुल से लहूलुहान हो चुके चीतल को छुड़ाया। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। इसी बीच मौके पर भीड़ को देखकर चीतल ने लड़खड़ाते हुए तालाब में छलांग लगा दी। घायल हिरण की मौत निश्चित दिख रही थी। इसे देखकर अचानक एक शिक्षक ने भी तालाब में छलांग लगा दी और तैरते हुए गहरे पानी में समा रहे घायल चीतल को किसी तरह तालाब के किनारे लाया और काबू किया। प्रत्यक्षदर्शियों की मदद से घायल हिरण को वाहन से पशु चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। चीतल की जान बचाने के लिए तालाब में कूदने वाले जेमरा शाला में पदस्थ शिक्षक रामभरोस कवर की प्रत्यक्षदर्शियों ने मुक्तकंठ से सराहना की है।