कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) अजय राय:-कुछ दिन विलंब ही सही आखिरकार दर्री नगर पुलिस अधीक्षक का खाली पद ग्रहण करने आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया रविवार को कोरबा पहुंचे और सोमवार सुबह बतौर दर्री सीएसपी का चार्ज संभाला।
पीपुल्स फ्रैंडली पुलिसिंग से सुधारेंगे पुलिस की पुरानी छविकरेंगे
आम जनता के बीच खेलकूद व पढ़ाई लिखाई समेत सामाजिक कार्यों के माध्यम से पुलिस आम जनता के साथ मिलकर कार्य करेगी ।
झारखंड से कानपुर और दिल्ली का सफर तय करने में मेहनत व कड़ी संघर्ष का खासा अनुभव
हायर सेकेंड्री की परीक्षा बाद ही रॉबिंसन गुड़िया उच्च शिक्षा के लिए अपने घर को छोड़ चुके थे, खेल कूद और पढ़ाई में दक्ष रॉबिंसन ने छात्र राजनीति में भी मम्मी किस्मत आजमायी।फलस्वरूप आईआईटी कानपुर में अपने नाम का लोहा मनवाने में सफल रहे।
खेलकूद में भी अव्वल, बने राज्यस्तरीय भारोतोल्लक
पत्रकारों के साथ चर्चा करते हुए आईपीएस रॉबिंसन ने बताया की वे जनता व विभाग के कर्मचारियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का भी हर संभव प्रयास करेंगे। दरअसल पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी पूरा रॉबिंसन गुड़िया की सूची खांसी रही,खासकर क्रिकेट व भारोतोल्लक में उनका पदर्शन सराहनीय रहा।
अपराधियों व गैर कानूनी कार्यों में लिप्त लोगो को बक्शा नही जायेगा
सीएसपी दर्री का प्रभार संभालते ही आईपीएस रॉबिंसन ने अपराधियों के सख्ती बरतने की बात कही साथ ही गैर कानूनी कार्यों में लिप्त लोगो के खिलाफ होगी कार्यवाही।