कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) पोंडी उपरोड़ा : पोंडी उपरोड़ा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत तानाखार के वर्तमान सरपंच राकेश सिंह कंवर के खिलाफ तानाखार ग्राम पंचायत के 18 पंच और उपसरपंच ने अविश्वास प्रस्ताव पारित कर अनुविभागीय अधिकारी पोंडी उपरोड़ा को ज्ञापन सौपा था. जिसे लेकर आज मतदान प्रक्रिया को होना था. आज सरपंच के अधिवक्ता नीलेश श्रीवास के द्वारा मतदान के ठीक पहले हाई कोर्ट द्वारा जारी स्थगन आदेश को मतदान प्रभारी के समक्ष प्रस्तुत किया.
तानाखार ग्राम पंचायत भवन में काफी गहमागहमी के बीच स्थगन आदेश के आते ही सरपंच राकेश सिंह कंवर के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. लोगों ने आतिशबाजी कर खुशियां जाहिर की. वहीं विरोधी पक्ष के लोगों में स्थगन आदेश को लेकर मायूसी देखने को मिली. लोगों ने बताया कि वर्तमान सरपंच राकेश सिंह कंवर के अब तक का कार्यकाल ठीक थी लेकिन पंचों व उपसरपंच के बीच तालमेल नहीं बैठ पाने से यह स्थिति निर्मित हुई है जो बहुत ही निंदनीय है.