कटघोरा में श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव की मनाने की हो रही भव्य तैयारी, 24 अगस्त को अग्रसेन भवन कटघोरा में किया जा रहा है आयोजन

आशुतोष शर्मा कटघोरा – श्री श्याम कृपा परिवार कटघोरा द्वारा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का प्रथम वार्षिकोत्सव मनाने की तैयारी जोरों शोरों पर चल रही है। यह कार्यक्रम स्थानीय अग्रसेन भवन परिसर में दिनांक 24 अगस्त को आयोजित किया गया है। जिसमें देश के विख्यात श्याम भजन गायक राजू मेहरा, केमिता राठौर एवं मनदीप जांगड़ा द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। खाटू वाले श्याम बाबा के भक्तों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में श्याम बाबा का सवामणी भोग, अखंड ज्योति व भव्य कीर्तन का आयोजन होगा। उक्त कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने के लिए श्री श्याम कृपा परिवार पूरी तैयारी से जुड़ा हुआ है। अग्रसेन भवन परिसर में इस हेतु भव्य वाटरप्रूफ पंडाल का निर्माण किया जा रहा है उक्त संकीर्तन में 2000 लोगों की बैठने की व्यवस्था की जा रही है। श्री श्याम कृपा परिवार के सदस्यों द्वारा बैठक आहूत कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व अधिक से अधिक श्याम प्रेमियों को संकीर्तन में लाने हेतू कार्यक्रम का जोर-शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। कार्यक्रम के तारतम्य में 22 अगस्त को मेहंदी उत्सव भी मनाया गया जिसमें श्याम बाबा की पूजा अर्चना कर उन्हें मेहंदी लगाया गया व सभी श्याम प्रेमियों ने भी मेहंदी लगवाया। श्याम कृपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य मुकेश बंसल ने बताया कि जन्माष्टमी के पावन पर्व पर कार्यक्रम काफी भव्य तरीके से मनाने का प्रयास किया जा रहा है तथा यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से सार्वजनिक कार्यक्रम है।