हिन्दू नववर्ष पर हिंदू क्रांति सेना द्वारा ऐतिहासिक शोभायात्रा में शामिल होने पहुंचे भागवताचार्य नागेंद्र महाराज का कटघोरा आगमन… कटघोरा के राजा जय देवा गणेश उत्सव समिति ने किया भव्य स्वागत..

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :हिंदू नव वर्ष दिव्य शोभायात्रा में हिंदू क्रांति शोभायात्रा भागवताचार्य नागेंद्र महाराज का आगमन कटघोरा में हुआ जहां कटघोरा के राजा जय देवा गणेश उत्सव समिति द्वारा स्वागत किया गया और आने वाले गणेश उत्सव में राम मंदिर पंडाल बना कर आयोजन किया जाएगा |

हिंदू नववर्ष के आगमन पर आज बुधवार को आयोजित होने वाली भव्य शोभायात्रा के लिए हिंदू क्रांति सेना आयोजन समिति तैयारियों का पुरी हो चुकी है । आज बड़ी संख्या में सभी समाज के लोग शामिल होकर सहयोग कर रहे हैं। सभी ने मिलजुलकर आपसी सहयोग से शोभयात्रा को भव्यता देने का संकल्प लिया है। हिन्दू नववर्ष का यह आयोजन कोरबा शहर का ऐसा आयोजन है जिसमें जात-पात, राजनीति, छोटे-बड़े के भेद को भुलाकर समग्र हिंदुओं को एकजुटता के सूत्र में बांधने का प्रयास मात्र है।

शोभयात्रा में श्री राम दरबार की जीवंत झांकियों सहित बस्तर नाचा, बैंड बाजा, राउत नाचा मुंगेली, कठपुतली शो बिलासपुर, घंटा बाजा ओडिशा, मावली ढोल महाराष्ट्र, लाइव देव झांकी, गौरी कृपा धुमाल दुर्ग, डमरू बाजा उज्जैन, थैयम झांकी तमिलनाडू, ढ़ाक बाजा बंगाल, ड्रोन पुष्प वर्षा बेंगलुरु, प्रतिमा झांकी कोलकाता, ऊंट की झांकी राजस्थान, घोड़े की झांकी खड़गपुर, दुलदुल घोड़ा मध्यप्रदेश, दिलेर खालसा ग्रुप पंजाब, चेंडा, मेलम बाजा केरल, बाहुबली शिवजी झांकी, बाहुबली बजरंग बली जी की झांकी, डीजे पावर जोन राजनांदगांव, वृंदावन मथुरा झांकी उत्तर प्रदेश, विश्व प्रसिद्ध श्याम बैंड जबलपुर, विश्व प्रसिद्ध रामू राजस्थानी महा झांकी के अलावा लाइटिंग डीजे नागपुर ढोल, डीजे, कीर्तन मंडली, विभिन्न प्रकार की झांकी, शंख वादन आदि इस आयोजन को और भव्य रूप प्रदान करेगा। शोभयात्रा की 10 जगह महाआरती की जाएगी। शोभायात्रा में इस बार भी यह आयोजन देश का सबसे बड़ा आयोजन होगा और भव्य होगा।