कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) जयप्रकाश साहू / कटघोरा :- कटघोरा वन मंडल के केंदई क्षेत्र में उत्पात मचाने के बाद 42 हाथी का झुंड ऐतमा नगर के डेरा जमाए हुए हैं हाथियों के झुंड वन परिक्षेत्र के ग्राम सलिहाभाटा कोदवारी ,खुरुभाटा पचरा में लगभग अभी तक 20 मकानों को हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया है मकानों में मौजूद लोग ने भागकर अपनी जान बचाई किसानों के अरहर धान हिरवा की फसल को हाथियों ने भारी नुकसान पहुंचाया है प्रभावित ग्रामवासी ने बताया कि शाम होते ही हाथियों का झुंड गांव के आसपास पहुंच जाता है हाथियों के चुनार से ग्रामीण दहशत में रहते हैं हाथियों के उत्पात की सूचना पर वन अधिकारी गजराज वाहन एवं हाथी मित्रों के साथ गांव पहुंच गए साथ ही गांव वालों का कहना है कि वन विभाग द्वारा उनको किसी तरह का सहयोग प्राप्त नहीं मिल रहा है हो जाना रात जगी करना पड़ रहा है विभाग के द्वारा हाथियों को भगाने में असमर्थ साबित हुए।