हांथीयों के उत्पात तथा जनहानि से ग्रामीणों तथा जनप्रतिनिधियों ने वन विभाग की लापरवाही को लेकर कोरबा कलेक्टर से शिकायत करने की बनाई योजना..

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) हिमाशु डिक्सेना :- कोरबा जिले के पोंडी उपरोड़ा विकासखण्ड केंदई वन परिक्षेत्र के लगभग 10 से 12 गाँव हांथी प्रभावित क्षेत्र हैं अभी भी इन गांवों में हांथीयों की मौजूदगी बनी हुई हैं लगभग डेढ़ साल से हाथियों का जमावड़ा बना हुआ है अभी हाल ही में इस क्षेत्र में 3 लोगों को हांथीयों ने रौंद कर मार डाला था लेकिन वह विभाग का अमला हांथीयों को ट्रेस नहीं कर पा रहा है. आज इसी संबंध में इन सभी गाँव के सरपंच, जनपद सदस्यों तथा ग्रामीणों की मौजूदगी में बैठक रख कर ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकिन एजेंडा तैयार किये है और जिला कलेक्टर को इस संबंध में अवगत कराएंगे की वन विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों का जीवन खतरे में हैं और क्लेक्टर महोदय सही निर्णय लेते हुए वन विभाग को निर्देशित कर क्षेत्र में हो रहे हांथीयों के उत्पात तथा जन हानि के लिए सही सुरक्षा प्रदान करें. तथा हांथीयों को अन्यत्र भगाया जाय.