कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय :-के. जे. एस. एल. कोल एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड वासरी धतूरा मे सीएसआर मत के द्वारा डिप्टी कलेक्टर कोरबा आशीष देवांगन जी के हाथों जनपद पंचायत अंतर्गत पांच ग्राम पचायतों में ग्राम पंचायत जोरहा डबरी, मुड़ापार ,कोरबी, धतूरा, नेवसा, के ग्रामीणों को इस विश्व महामारी कोरोनावायरस से बचने के लिए डिप्टी कलेक्टर के द्वारा लोगो को समझाइश देते हुए सैनिटाइजर, पोस्टिक आहार, पीपी किट, मास्क,मेडिसिन,ऑक्सी मीटर,थर्मा मीटर एवं एनर्जी पाउडर ग्रामीणों को दिया गया जिसमें उपस्थित कोल एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड वासरी धतूरा मैनेजर ज्ञान प्रकाश दुबे ,जनपद सदस्य सन्तोषी अशोक पाटले,सरपंच अमृता बाई पोर्ते ,इंद्रावन सिंह पोर्ते, सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे हमेशा सुख हो या दुख केजेएसएल कोल एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड धतूरा के द्वारा सीएसआर मत से अपने क्षेत्र के ग्रामीणों व पंचायतों में हमेशा सहयोग देते आ रहे हैं आज इस विश्व महामारी में अपने सीएसआर मत के द्वारा लोगों को बचाव हेतु सामानों का वितरण किया गया ।।