हरदी बाजार पुलिस ने केबल तांबा चोर के दो आरोपी को भेजा जेल

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़) विनोद उपाध्याय:- उप थाना हरदी बाजार अंतर्गत लगातार चोरो द्वारा चोरी करने को अंजाम दे रहे थे जिसकी सूचना पर उप थाना प्रभारी अभय सिंह बैस ने अपने उच्चधिकारियों के मार्गदर्शन में चोरी को रोकने के लिए टीम गठित किया जसमे प्रधान आरक्षक अश्वनी वर्मा,आरक्षक संजय चंद्रा, कमल कैवर्त,प्रवीण राजवाड़े,तिपेंद्र तंवर के द्वारा छान बिन किया जा रहा था इसी बीच दो ब्यक्ति सराई सिंगार बजरंग चौक के पास पिला बोरी में भरा केबल तांबा तार को बेचने जाने की फिराक से बस का इंतिजार कर रहे थे मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम घेरा बंदी कर पकड़ लिया जो कि दोनों ब्यक्ति ने अपना नाम सावन कुमार भट्ट पिता श्याम लाल भट्ट 25 वर्ष,रवि कुमार खुटे पिता मूरित राम खुटे 21 वर्ष आमगांव दर्रा खाँचा निवासी बताया जो कि अपना गुनाह कबूल किया कि दोनों ब्यक्ति रलिया रोड सदभावना कंपनी से केबल तांबा तार चोरी कर बेचने के लिए बलौदा जाने को निकला था उप थाना प्रभारी अभय सिंह बैस ने बताया दोनों आरोपी के पास से कीमती लगभग 36000 रुपये चोरी का केबल तांबा तार जब्त किया है जिन पर कार्यवाही करते हुए धारा 41/ 1-4, 379 के तहत जेल भेजा गया ,इसी तरह लगातार नव पदस्थ प्रभारी अभय सिंह बैस के द्वारा डीजल चोर,कबाड़ चोर,एवं गुंडा बदमाशो को धड़पकड़ कर कार्यवाही किया जा रहा है ।