हरदी बाजार के शराब दुकान में रात्रि 10:00 बजे के बाद कुछ असामाजिक तत्व पुलिस वाले के आदमी हैं बोलकर शराब खरीदने पहुंच जाते हैं शराब नहीं है बोलने पर सुरक्षा गार्डों को धमकी चमकी के साथ गाली गलौज…

देर रात्रि असामाजिक तत्वों ने पुलिस वाले के आदमी है ऐसा बोल कर सुरक्षा गार्डों को धमकी दिया जाता है जिन से सुरक्षा गार्ड दहशत में है

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:- हरदी बाजार के शराब दुकान में शासन की योजना के तहत रात्रि 10:00 बजे शराब दुकान बंद कर दी जाती है लेकिन ऐसे असामाजिक तत्व के लोग शराब के नशे में धुत होकर मदिरा दुकान रात्रि में 10:00 बजने के बाद देर रात्रि में पहुंच जाते हैं और दुकान में सुरक्षा गार्ड को गाली गलौज धमकी चमकी देते हैं साथ ही पुलिस वाले के आदमी है हमें पुलिस वालों ने भेजा है सर शराब चाहिए इस तरह से तानाशाही रवैया में बात करते हैं और यह एक दिन की नजारा नहीं है हर दो दिनो में इस तरह से घटना घट रही है , शराब दुकान के लोगो ने मीडिया के सामने अपनी परेशानिया रखी है, हालांकि मीडिया के सामने खुल कर सामने नहीं आई है क्योंकि सभी को अपनी नौकरी प्यारा होता है पर इस तरह से अगर पुलिस के आदमी है कह कर शराब की मांग कर रहे हैं और मदिरा दुकान के स्टाफ के लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं ऐसे लोगों के ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए ताकि हरदी बाजार क्षेत्र सुरक्षित रहे और ऐसे असामाजिक तत्व के ऊपर पुलिस प्रशासन सख्त सख्त कार्रवाई करें ।।