कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) विनोद उपाध्याय:- कोरबा जिला के हरदी बाजार में तीन दिवसीय भव्य मड़ाई मेला हुआ समापन । हरदीबाजार की मड़ाई मेला लगभग 50 वर्ष से लगते आ रहा है, जो शनिवार से प्रारंभ होकर सोमवार को समापन हुआ, ग्राम समिति के द्वारा मेला का आयोजन किया गया था, जहां बढ़-चढ़कर आस-पास क्षेत्र सहित दूर दराज से आकर लोगों ने मेला का आंनद लिया और खरीददारी की जहाँ मेले में आकाश झूला, मौत कुआं ,टाकीज,ड्रेगन झुला,सहित अनेको प्रकार की साज – सज्जा समानों के दुकान ,होटल लगे हुऐ थे । आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा तीन दिवसीय मड़ाई मेला को शांतिपूर्ण सफल बनाएं ।