धमतरी (सेंट्रल छत्तीसगढ़)नेमी सिन्हा :- प्रतिवर्ष सीबीएसई व सीजी बोर्ड में क्षेत्र के दसवी-बारहवी में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में दिया जाने वाला स्व.राजकुमार अग्रवाल की स्मृति में दिया जाने वाला प्रशस्ति पत्र व सिल्वर मेडल इस बार कोरोना संक्रमण काल के कारण इडवेंचर इजूकेशन पब्लिक स्कूल में प्रदान किया।
इस बार सीजी बोर्ड में दसवीं में प्रथम सायमा खातून 89.2 प्रतिशत, 12वीं में नीरजा साहू 94.5 प्रतिशत ( दोनो इंवेचर एजुकेशन पब्लिक स्कूल कुरुद)एवं सीबीएसई बोर्ड में दसवीं में प्रथम आकांक्षा अग्रवाल(कलीराम चन्द्राकर पब्लिक स्कूल कुरुद) 93.2 प्रतिशत व 12वीं में प्रथम मनस्वी साहू (जवाहर नवोदय विद्यालय कुरुद) 95.8 प्रतिशत का सम्मान किया गया।
यह पुरस्कार प्रतिवर्ष पार्षद राजकुमार अग्रवाल के द्रारा प्रदान किया जाता था किन्तु उनके निधन के बाद पुरस्कार स्व.राजकुमार अग्रवाल की स्मृति पर उनके पुत्र मनोज अग्रवाल के द्रारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने मेघावी छात्र-छात्राओं को नगर व क्षेत्र का नाम रोशन करने पर हार्दिक बधाई दिया।
सभापति मनीष साहू ने छात्रो को संबोधित करते हुए कहा कि एक लक्ष्य लेकर आगे बढने से सफलता प्राप्त होती है।पूर्व ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद साहू ने संस्था को छात्रो के लिये समय -समय पर कैरियर गाईडेंस व मोटिवेशन क्लास संचालित करने की बात कही है।पार्षद भानु चंद्राकर ने छात्रो की उज्जवल भविष्य की कामना की हैै ।पार्षद सुचिता अग्रवाल ने कहा कि उनके पिता स्व.राजकुमार अग्रवाल सदा छात्रहित व समाजहित नगरहित की सोचते थे । उनके द्रारा दिया जाने वाला पुरस्कार अब प्रतिवर्ष अग्रवाल परिवार द्रारा प्रदान किया जाएगा।
संस्था के डायरेक्टर विजय केला ने अग्रवाल परिवार की प्रशंसा की व स्व. राजकुमार अग्रवाल को नमन करते हूये उनके द्रारा किये गये प्रयासों की सराहना की।
समारोह को एल्डरमेन मनोज अग्रवाल, मुश्ताक़ खान, संस्था के संचालक अजय केला, महेश केला, मनोज केला व प्राचार्य शिल्पा केला ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष मंजू साहू, सभापति रोशन जांगड़े,चुम्मन दीवान, पार्षद खोमीन बसन्त साहू,राघवेन्द्र सोनी, संस्था के शिक्षक व पालकगण सहित छात्र-छात्राए उपस्थित थे।