स्टेशन मास्टर और उसकी पत्नी के साथ हुई मारपीट,शिकायत मिलते ही पुलिस ने की कार्यवाही

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:- अपने ही उधार दिये पैसे मांगना स्टेशन मास्टर को बड़ा महंगा पड़ गया, २ युवको ने मिलकर उसके साथ मारपीट की वहीं बीच बचाव करने आई पत्नी के साथ भी मारपीट हुई

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुकेश रंजन पिता राजकिशोर सिंह उम्र लगभग 40 वर्ष ने कुसमुंडा पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि वह अपने परिवार के साथ गेवरा स्टेशन के पास रेल्वे कॉलोनी मकान नंबर 04 में रहता है, और गेवरा रोड स्टेशन में स्टेशन मास्टर के पद पर पदस्थ है, बीते शनिवार की रात लगभग 8:00 बजे वह घर के कैंपस अंदर बैठा हुआ था उसी समय अविनाश कुमार एवं उसका साथी नीतीश कुमार घर के सामने से जा रहे थे, अविनाश कुमार ने मुझसे 2 माह पूर्व 20000 रुपये काम के लिए जरूरत है कह कर लिए थे, जिसे मैंने वापस मांगा तो मेरे घर के कैंपस अंदर घुसकर दोनों ने गंदी गंदी गाली देते हुए मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का और ठंडा से मेरे साथ मारपीट कर दिये, इस मारपीट में मुझे माथा, बांया आंख के ऊपर, बांया भुजा तथा नाक में चोट लगा है, बीच-बचाव करने मेरी पत्नी आई तो उसके साथ ही मारपीट किए हैं से उसके सिर के पीछे, दाएं हाथ, भुजा व हाथ के कलाई में चोट लगी है।
कुसमुंडा पुलिस ने प्रार्थी मुकेश रंजन की शिकायत पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। उपरोक्त कार्यवाही मे कुसमुंडा थाना प्रभारी निरिक्षक नवीन देवागन, ए एस आई चंद्र शेखर वैष्णव, आरक्षक संजय तिवारी, श्याम गवेल, पुष्पेंद्र पटेल, महेंद्र चंद्रा की अहम भूमिका रही।