सूरजपुर में संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि ने प्रदेशवासियों के नाम मुख्यमंत्री के संदेश को पढ़ा. अंबिका सिंहदेव ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं.

सूरजपुर { सेंट्रल छत्तीसगढ़़ } शांतनु सिह :- 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के कोने-कोने में तिरंगा फहराया गया. सूरजपुर में भी धूम-धाम से 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. हालांकि कोरोना महामारी के कारण इस साल कोई सांस्कृतिक आयोजन नहीं किया गया. इसके अलावा कार्यक्रम में लोग फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 नियमों का पालन किया गया.

संसदीय सचिव अंबिका सिंह ने किया ध्वजारोहण

जिले में संसदीय सचिव अंबिका सिंह ने ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि ने प्रदेशवासियों के नाम मुख्यमंत्री के संदेश को पढ़ा. अंबिका ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामना संदेश दिया. ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान किया गया. इस दौरान अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों ने सलामी दी.

सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर रोक

इस बार का स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम कोरोना महामारी के चलते नियम और कानून को ध्यान में रखते हुए मनाया गया. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए समारोह और मार्च पास्ट का आयोजन नहीं किया गया. इस दौरान सिर्फ सशस्त्र बलों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं की भागीदारी भी प्रतिबंधित रही. सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए.कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस साल मिठाई भी नहीं बांटी गई. छोटे से कार्यक्रम में सभी अतिथि मास्क पहनकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दिखे.

  • रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ध्वजारोहण.
  • बिलासपुर में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने फहराया तिरंगा
  • बलौदाबाजार में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने फहराया तिरंगा
  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने फहराया तिरंगा
  • सरगुजा में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने किया ध्वजारोहण
  • कवर्धा में संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव ने किया ध्वजारोहण.
  • जगदलपुर में स्कूल शिक्षामंत्री ने लालबाग मैदान में किया ध्वजारोहण.
  • कोरबा में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत ने किया ध्वजारोहण.


मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ पर प्रदेशवासियों को कई सौगात देने के साथ ही कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. इधर राज्यपाल राजभवन में ध्वजारोहण किया.

सूरजपुर से शातंनु सिह की रिपोर्ट…..