![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/09/IMG_20200913_213211-1024x669.jpg)
सूरजपुर ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़,) शातंनु सिंह : जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. एसईसीएल जरही और भड़गांव में बीते 1 सप्ताह के दौरान कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ी है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. बीती रात जरही में कोरोना से एक महिला की मौत हो गई है. जरही नगर पंचायत को शुक्रवार से 14 दिनों के लिए कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है.
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बावजूद लोगों की लापरवाही और नियमों का उल्लंघन नहीं थम रहा है. कंटेनमेंट जोन में कुछ दुकानदार, दुकानें खोलकर नियमों का उल्लंघन करते नजर आए. दुकानदारों का कहना है कि परिवार की आर्थिक संकट को देखते हुए दुकान खोली गई है. उन्होंने एसडीएम से मौखिक चर्चा कर दुकान खोलने की बात कही.
लोगों की लापरवाही बनी प्रशासन के लिए चुनौती
प्रशासन ने जानकारी मिलने के बाद नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. गौरतलब है कि सूरजपुर जिले में अब तक 754 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 332 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 417 मरीज का इलाज जारी है. अबतक 6 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. बहरहाल, कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच लोगों की लापरवाही प्रशासन के लिए चुनौती बन सकती है
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG_20200826_225510-943x1024.jpg)
सूरजपुर से शांतनु सिंह की रिपोर्ट …..।
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)