सूरजपुर मे संसदीय सचिव अंबिका सिंह देव करेंगी ध्वजारोहण…

सूरजपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : जिला मुख्यालय में आज जगह-जगह स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा, जिसकी तैयारी 1 दिन पहेल पूरी कर ली गई है. कलेक्टर सहित कई सरकारी कार्यालयों को सजाया गया है. आज सुबह सभी स्थानों पर तिरंगा फहराया जाएगा. आजादी का जश्न मनाया जाएगा.

Ambika Singhdev will hoist flag in Surajpur

सरकारी कार्यालयों को सजाया गया

इस बार कोविड-19 के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा. वहीं कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य होगा. स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं को 1 दिन पहले सजा दिया गया है. जिला न्यायालय, कलेक्टर कार्यालय, जिला पंचायत भवन, जिला अस्पताल, नगर पालिका सहित विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों को सजाया गया है.

सूरजपुर में अंबिका सिंहदेव फहराएंगी झंडा

स्वतंत्रा दिवस के मौके पर तिरंगा फहराने के साथ स्वतंत्रता संग्राम में शहादत देने वाले शहीदों को याद किया जाएगा. इस मौके पर झंडारोहण के साथ-साथ राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान किया जाएगा. वहीं सूरजपुर स्टेडियम ग्राउंड में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया है, जिसके मुख्य अतिथि संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव रहेंगे, जिनके हाथों झंडारोहण किया जाएगा.

साकेत वर्मा की रिपोर्ट…!