सूरजपुर: बिरियानी सेंटर का संचालक कोरोना पॉजिटिव ग्राहकों के कांटेक्ट खंगाल रहा स्वास्थ अमला

सूरजपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) शांतनु सिंह: प्रतापपुर में बिरयानी सेंटर के संचालक के साथ परिवार के 3 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रतापपुर शहर में कोरोना के 3 और केस सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य अमला और प्रशासन की टीम हरकत में आ गई है. स्वास्थ्य विभाग अब दुकान में आए ग्राहकों की पहचान करने में जुट गया है.

प्रतापपुर के आसपास के गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज के बाद इसके प्रतापपुर नगर में आने का डर सता रहा था. यहां भी कोरोना का पहला केस सामने आया था. जो नगर के वार्ड नंबर 2 में बाबापारा के रहने वाले थे. शनिवार दोपहर वार्ड नंबर 4 में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शहर में हड़कंप मच गया. संक्रमित पाया गया व्यक्ति शहर के बीच बिरयानी सेंटर चलाता है. पिछले दो तीन दिनों से उसकी तबीयत खराब थी. जब इसकी जानकारी बीएमओ डॉ राजेश श्रेष्ठ को मिली तब उसका रैपिड टेस्ट कराया गया. टेस्ट में रिपार्ट पॉजिटिव आया है.

लोगों के लिए जा रहे सैंपल

रिपोर्ट आने के बाद बीएमओ के साथ डॉ विकास जायसवाल, राजेश वर्मा सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उसके घर पहुंच गए थे. पीड़ित को कोविड हॉस्पिटल भेजने की तैयारी कर रहे थे. संक्रमित व्यक्ति के घर के साथ अगल बगल की अन्य दुकानें बंद कर दी गई थी. इसके अलावा आस-पास के लोगों का सैंपल भी लिया जा रहा है. इस बीच परिवार के दो और सदस्य भी रेपिड टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए.

दुकान में बड़ी संख्या में आते थे लोग

बिरयानी सेंटर के संचालक के पॉजिटिव होने के बाद प्रशासन के सामने भी इस बात की चुनौती खड़ी हो गई है कि उसने कितनों को बिरयानी खिलाई है. बताया जा रहा है कि उसकी दुकान में बड़ी संख्या में लोग आते हैं. सामान खरीदने भी वह बाहर जाता था और दुकान के सामने उसके परिवार का डोसा सेंटर भी है. जिसमें भी कई लोगों ने डोसा और दूसरी चीजें खाई हैं. बरहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके और उसके परिवार के लोगों के कॉन्टैक्ट खंगालने में जुटी है.

शांतनु सिंह की रिपोर्ट