सूरजपुर: JEE – NEET परीक्षाएं स्थगित कराने हेतु ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन..

सूरजपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) शांतनु सिंह : कोरोना संक्रमण के चिंतनीय प्रसार, विषम परिस्थितियों, बाधित परिवहन, प्राकृतिक आपदाओं व अन्य विषमताओं के मद्देनज़र केंद्र सरकार अपना हठ त्यागकर लाखों विद्यार्थियों के हित, सुरक्षा व स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए JEE -NEET परीक्षाओं को तत्काल स्थगित करे!

वैक्सीन निर्माण प्रक्रियाधीन है, स्थिति अनुकूल होने पर परीक्षाएं आयोजित कराना उचित होगा, उन सभी विद्यार्थियों, अध्यापकों व कर्मचारियों साथ मजबूती से खड़ी है जो इस अनुचित निर्णय के कारण अपनी जान जोखिम में डालने को मजबूर हैं, इस केन्द्र सरकार के विरोध में ब्लाक कांग्रेस कमेटी सलका अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल के नेतृत्व में तसीलदार महोदया को ज्ञापन सौंपा गया इस दौरान नगर पंचायत भटगांव अध्यक्ष सूरज गुप्ता,भटगांव एल्डरमैन अफरोज खान,युवा कांग्रेस नगर पंचायत अध्यक्ष नितेश सिंह,युवा विधानसभा महासचिव मनोज साहू,कन्नीलाल राजवाड़े,मुन्ना खान,ताहिर खान,पार्षद प्रतिनिधि एवं युवा साथी उपस्थित रहे।

सूरजपुर से शांतनु सिंह की रिपोर्ट