कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़ ):-पी कालोनी में सीवरेज लाइन बिछाने का काम कर रहे मजदूरों एका एक मलबा आ गिरने से एक मजदूर की मौके पर ही दम धुतने से मौत हो गई।रविवार दोपहर घटे इस हादसे एक मजदूर मलबे में दब गया जबकि दो अन्य घायल हो गए ।घायलों को आनन फानन में सीएसईबी के विभागीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल एचटीपीपी जूनियर क्लब के समीप सीवरेज मेन लाइन को जोड़ने का कार्य मुलतः बनारस की मेसर्स संजय कुमार ठेका कंपनी द्वारा किया जा रहा है।जिसके लिए बड़े बड़े गड्ढे कर पाइप लाइन बिछाया जा रहा है ।इसी गड्ढे मे पाइप लाइन बिछाने का काम कर रहे मजदूर जिला सोनभद्र निवासी रामसुंदर यादव व अन्य मजदूरो पर मिट्टी धसकने से वे सभी उसकी चपेट में आ गए। जहां कार्य कर रहे सेज भाई एक ही परिवार के वीरेंद रामकुमार यादव सहित राजेश कुमार मलबे में दब गए और बेहोश हो गये। जहां मलबे में दबे लोगो को आनन फानन मर फावड़े व जेसीबी की सहायता से निकाला गया। इस दौरान रामकुमार की मौके पर मौत हो गयी वही वीरेंद्र यादव व राजेश कुमार को बेहोशी की हालत में सीएसईबी के विभागीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,जहाँ उनकी स्तिथि खतरे से बाहर बताई जा रही है।गौरतलब है कि मजदूरों के लिए कोई भी सुरक्षा के इंतजाम नही किये गए थे।यही नही कार्य मे प्रयोग किये जा रहे ट्रैक्टर, ट्रॉली, टेंकर,जेसीबी आदि वहां बगैर फिटनेश व इंश्योरेंस के इस्तेमाल में लाये जा रहे थे। यही नही ठेकेदार व जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आई है जहाँ बिना ईपीएफ,के ही मज़दूरों से कार्य लिया जा रहा था।घटना के बाद दर्री पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मामला दर्ज किया है और जांच में जुट गई है|
वही रविवार को अवकाश के बावजूद कार्य कराने वाले जिम्मेदार ठेकेदार व अधिकारियों पर क्या कार्यवाही की जाएगी।
(कोरबा से अजय राय)